इंदौर। परिवार सहित खरीदी करने आए धार जिले के एसडीएम को इंदौर में 50 हजार रुपए का फटका लग गया। एसडीएम कन्फ्यूज हैं कि ये 50 हजार उनकी कार से किसी ने चुराए या किसी दुकान में भूल आए। दरअसल कल सरदारपुर एसडीएम विजय पिता रमेश राय कार से परिवार के साथ इंदौर खरीदी करने आए थे। उन्होंने कार सुभाष चौक पार्किंग में खड़ी की थी। खरीदारी कर लौटे तो याद नहीं आया कि उनके पास के रुपए कहां चले गए। इसको लेकर दो बातें सामने आ रही हैं। एक तो उन्होंने संदेह जताया कि कार में रुपए छोड़कर चले गए होंगे, जिसे कोई चुरा ले गया होगा। उनका यह भी कहना था कि कार का लॉक लगाना भूल गए होंगे, लेकिन कार में ऑटो लॉक था जो पांच मिनट बाद लग जाता है। चाहे तो चोर ने इन पांच मिनट में वारदात को अंजाम दिया होगा या फिर वे रुपए किसी दुकान पर भूल आए होगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved