img-fluid

‘माफ कर दो… गलती हो गई भाई’, कपल से बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

March 16, 2025

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कपल के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी मजहर खान को जब पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया, तो वह माफी मांगता नजर आया। आरोपी मजहर खान पुलिस के सामने, ‘भाई माफ कर दो… गलती हो गई…’ गिड़गिड़ाता रहा। पुलिस ने ऑटो रिक्शा गैंग के सरगना मजहर खान को जेल भेज दिया है।

हिरासत में लिए गए शख्स की हेकड़ी 72 घंटे के भीतर ही पुलिस ने निकाल दी। होली के दिन आए इस वीडियो में आरोपी मजहर एक कपल को धमका रहा था। मारपीट भी कर रहा था। फिलहाल आरोपी अब पुलिस की कस्टडी में है। अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है।

होली के दिन कपल अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान इनकी कार की टक्कर ऑटो रिक्शा से हो गई। मामूली बात पर इस ऑटो ड्राइवर ने कार सवार और उनकी पत्नी के साथ न सिर्फ बदसलूकी की थी बल्कि हाथापाई भी की। ऑटो ड्राइवर की हरकत का ये वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे हवालात पहुंचा दिया।


पुलिस ने बताया कि होली के दिन नासिक के शालीमार इलाके में ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों को बुलाकर दंपत्ति के साथ बदसलूकी शुरू की थी। उन्हें धमकाया था। मजहर खान और उसके साथियों ने कार को घेर लिया था। दोनों के साथ धक्का-मुक्की की और गाड़ी के कांच भी तोड़ दिए थे।

इस दौरान कार में सवार महिला लगातार माफी मांगती रही लेकिन मजहर खान और उसके साथी नहीं रुके। इस दौरान आसपास खड़े लोग भी मजहर को रोकते रहे लेकिन वो लगातार हाथापाई और गाली देता रहा। कार में सवार शख्स बार बार कहता रहा कि उसे माफ कर दो, उससे गलती हो गई लेकिन ऑटो ड्राइवर ने जरा भी रहम नहीं दिखाया।

Share:

प्रसिद्ध पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 3 घंटे बातचीत की

Sun Mar 16 , 2025
नई दिल्ली । प्रसिद्ध पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन (Famous Podcast host Lex Fridman) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से (To Prime Minister Narendra Modi) 3 घंटे बातचीत की (Talked for 3 hours) । फ्रिडमैन ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। लेक्स फ्रिडमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved