• img-fluid

    ‘भूल माफ कर देना, शादी का घर है’, नीता अंबानी का ये अंदाज जीत लेगा दिल

  • July 15, 2024

    नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इन दिनों सुर्खियों में हैं. शादी के ‘शुभ आशीर्वाद’ और फिर ‘मंगल उत्सव’ का आयोजन अंबानी परिवार ने किया. 14 जुलाई को हुए वेडिंग रिसेप्शन को ‘मंगल उत्सव’ नाम दिया गया. इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हुए. इसके साथ वह सेलेब्स भी पहुंचे, जो अनंत और राधिका को ‘शुभ विवाह’ या ‘शुभ आशीर्वाद’ में आशीर्वाद देने नहीं पहुंच पाए थे.

    ‘मंगल उत्सव’ सेरेमनी से नीता अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथ जोड़कर पैप्स से माफी मांगती हुईं कहती हैं, ‘अगर कोई भूल हो गई हो तो माफ कर देना. ये शादी का घर है’. इस अंदाज ने पैप्स का नहीं सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल जीत लिया है. 14 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में एक बार फिर से सितारों की महफिल सजी.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


    इस बीच नीता अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह वेन्यू के बाहर खड़े पैप्स का हाथ जोड़कर धन्यवाद अदा करते हुए, किसी भी भूल के लिए माफी मांग रही हैं. वीडियो में नीता अंबानी मीडिया के सामने हाथ जोड़ते हुए कहा- ‘आप सभी इतने दिन से मेरे अनंत और राधिका की शादी के लिए आए हुए हैं. आप सबको मैं तहे दिल से धन्यवाद कहती हूं. ये शादी का घर है और आप हमारी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनें. आपके सब्र और समझदारी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. ये शादी का घर है, कुछ भी भूल-चूक हुई हो तो माफ कर देना. मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे.’

    आखिर में नीता अंबानी कहती हैं, ‘आप सभी को कल (15 जुलाई) के लिए इनवाइट मिल गया होगा. आप कल हमारे मेहमान बनकर आना. मैं आपका इंतजार करूंगी. हम आपकी फैमिली के साथ आपके आने का इंतजार करेंगे.’ इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

    Share:

    सफल लोड टेस्टिंग के बाद अब जल्द शुरू होगी खजराना ओवरब्रिज की एक भुजा

    Mon Jul 15 , 2024
    एप्रोच रोड के साथ लाइटिंग, पेंटिंग सहित अन्य बचे काम प्राधिकरण पूरे करेगा, यातायात शुरू होने से मिलेगी बड़ी राहत इंदौर। प्राधिकरण (IDA) द्वारा चार प्रमुख चौराहों पर ओवरब्रिजों (Overbridge) का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें से खजराना (Khajrana) ओवरब्रिज की एक भुजा जो बंगाली चौराहा से रोबोट चौराहा (Bengali Square to Robot Square) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved