• img-fluid

    दुश्मनी भुलाकर पवन सिंह ने किया खेसारी लाल का समर्थन, कहा- मैं नहीं चाहता कि गुस्से में…

  • December 04, 2022

    पटना। बीते कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव अपनी बेटी कृति यादव पर बन रहे अश्लील गानों से काफी परेशान हैं। इस बात से परेशान होकर हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी को बदनामी से बचाने के लिए गुहार भी लगाई थी। जिसके बाद रानी चटर्जी और यामिनी सिंह उनके समर्थन में आए थे। वहीं ‘यूपी में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने तो खेसारी लाल पर ही सवाल उठा दिया था। यामिनी और रानी के बाद अब खेसारी लाल के कट्टर दुश्मन पवन सिंह ने भी इस बात पर उनका समर्थन किया है।

    बीते दिनों खेसारी लाल ने लाइव आकर अपना दुख व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि अगर किसी को ज्यादा दिक्कत है तो वह इंडस्ट्री छोड़ने के लिए भी तैयार हैं। इसके बाद सिंगर पवन सिंह उनके समर्थन में आए हैं। पवन सिंह ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ लगाई है। वह खेसारी संग अपनी दुश्मनी भुलाकर उनके साथ खड़े हैं। खेसारी लाल ने भोजपुरिया स्पाई नाम से यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है।


    पवन सिंह ने कहा, ‘अगर हम लोगों से गलती हो गई है तो हमे बोलिए, सामने वाले से गलती हो गई है तो उसे बोलिए। हमारी मां और बेटी के बारे में या सामने वाले की मां और बेटी के बारे में नहीं बोलना चाहिए। आप ये सब मत करिए। ये गंद ना मचे तो ही बेहतर हैं, हर बेटी हमारी बेटी है, हर बहन हमारी बहन है और हर मां हमारी मां है। मैं नहीं चाहता कि मैं गुस्से में ज्यादा बोला जाऊं’। पवन सिंह ने आगे कहा- ‘सबके गाने आएं, सबको आर्शीवाद दीजिए। क्योंकि सबके लिये आप सब ही रियल हीरो हैं, पता नहीं क्या चलता रहता है। हम इस सब में नहीं रहते हैं, लेकिन मन में एक तकलीफ भी है कि ये सब क्या चल रहा है’।

    उन्होंने कहा- ‘मैं नहीं चाहता हूं कि बोलूं, चुप रहता हूं, तो भी लगता है कि क्यों चुप हूं’। दरअसल, हाल ही में एक समारोह के दौरान खेसारी लाल यादव के एक दोस्त ने राजपूत समाज के एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद लगातार खेसारी लाल यादव को टारगेट किया जाने लगा। उनकी बेटी की अश्लील वीडियोज वायरल की जाने लगी थीं।

    Share:

    शाहरुख खान के साथ किया काम फिर भी 11 साल से बेरोजगार हैं डलनाज, कहा- 30 साल का एक्सपीरियंस...

    Sun Dec 4 , 2022
    मुंबई। टीवी अभिनेत्री डलनाज ईरानी ने सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने खूब पैसा और शोहरत कमाई है। लेकिन पिछले कुछ साल से डलनाज कहां हैं, जब उन्होंने इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया। डलनाज ने कहा कि वह पिछले 11 साल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved