img-fluid

हीरो होंडा CD100 को भूले तो नहीं? पुराने अंदाज में वापस आई ये जबरदस्त मोटर साइकिल

March 03, 2022

नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प और होंडा की पार्टनरशिप के बाद भारतीय बाजार में हीरो होंडा CD100 पहला प्रोडक्ट था. ये मोटरसाइकिल इतनी जोरदार थी कि लगभग हर भारतीय ने कभी ना कभी इसे खरीदने का सपना देखा था. उस समय की ये आइकॉनिक बाइक अपनी मजबूती और किफायत के चलते बेहद पसंद की जाती थी और होंडा के लिए CD100 आंख का तारा बन गई थी. ये बाइक हीरो स्प्लैंडर जितनी ही पसंद की गई और अब होंडा चीन में इस मोटरसाइकिल को वापस लेकर आई है और इसे होंडा CG125 स्पेशल नाम से लॉन्च किया गया है.


कीमत करीब 89,800 रुपये
जापान की बाइक निर्माता होंडा की चीन एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने हाल में CG125 स्पेशल घरेलू बाजार में लॉन्च की है. इसकी कीमत 7,480 चाइनीज युआन रखी गई है (करीब 89,800 रुपये) जो स्टैंडर्ड वेरिएंट से कुछ महंगी है. स्पेशल एडिशन को पुराने रेट्रो अंदाज में सफेद और नीले रंग में पेश किया गया है. ये भारत में बिकने वाली होंडा हाइनेस CB350 से बहुत मिलता है. बाइक को सिंगल पीस सीट, फोर्क गेटर्स, ब्लैक्ड आउट फेंडर्स, इंजन और अंडरपिनिंग्स दी गई हैं. इसे पुराना रेट्रो अंदाज देने के लिए मोटरसाइकिल के साथ ऐनलॉग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर लगाया गया है जो चौकोर हेडलाइट्स के साथ आता है.

भारत में एंट्री हो सकती है
होंडा CG125 स्पेशल के साथ स्टैंडर्ड मॉडल वाला आर्म्ड 125 सीसी एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो करीब 10पीएस ताकत और 9.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ये इंजन एक लीटर पेट्रोल में 55.55 किमी माइलेज देता है और 125 सीसी की बाइक के हिसाब से काफी कम है. इस मोटरसाइकिल को ब्लैक्ड आउट स्पोट व्हील्स दिए गए हैं तो दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स के साथ आते हैं. होंडा टू-व्हीलर्स ने हाल में पुष्टि की है कि भारतीय बाजार में जल्द ही कई नई और किफायती बाइक्स लॉन्च की जाएंगी, ऐसे में अनुमाल लगाया जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल की भारत में कम कीमत और बेहतर माइलेज के साथ एंट्री हो सकती है.

Share:

Saregampa के सेमी फाइनल एपिसोड में संजना के लिए सचिन ने छोड़ी अपनी जगह, जानिए क्यों?

Thu Mar 3 , 2022
ज़ी टीवी का शो सारेगामापा (Saregampa) सबसे प्रतिष्ठित और सबसे लंबे समय तक चलने वाला रियलिटी शो है, जो आज भी देश के संगीतप्रेमियों के दिलों में बसता है। जहां इस शो की जोरदार शुरुआत हुई, वहीं इसके टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स (Talented Contestants) ने दर्शकों को खासा इम्प्रेस कर लिया है। अब इस शनिवार इस शो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved