• img-fluid

    भूल जाइए सुई का डर, आ गया है 3D इंजेक्शन वाला टीका, जाने इसकी खासियत

  • September 29, 2021

    नई दिल्ली । आने वाले समय में इंजेक्शन (Vaccine) के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. हो सकता है कि भविष्य में बिना सुई वाला टीका लगे और इसकी खास बात यह है कि ये टीका मौजूदा इंजेक्शन से ज्यादा प्रभावी भी होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि बिना सुई के टीका कैसे लग सकता है? तो आइए जानते हैं बिना सुई वाला टीका कैसे काम करेगा और इसकी खासियत क्या हैं.

    सुई वाले इंजेक्शन से ज्यादा कारगर!
    वैज्ञानिकों ने छोटे 3D पैच प्रिंटेड माइक्रोनेडल वैक्सीन (3D-Printed Microneedle Patch Vaccine) को विकसित किया है. ये वैक्सीन दर्द वाली सुई के अच्छे विकल्प के तौर पर देखी जा रही है. कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इस टीके पर रिसर्च की गई है. चूहों पर किए गए परीक्षण के दौरान सुई वाले टीके की तुलना इस इंजेक्शन का 10 गुना ज्यादा इम्यून रेस्पॉन्स अच्छा रहा और 50 गुना अधिक टी-सेल और एंटीजन-स्पेसिफिक एंटीबॉडी रेस्पॉन्स पाया गया.


    डॉक्टर, नर्स का नहीं करना होगा इंतजार
    Dailymail की रिपोर्ट के मुताबिक, खास बात यह है कि इस इंजेक्शन को लगाने के लिए नर्स या डॉक्टर का इंतजार नहीं करना होगा बल्कि आप इसे खुद ही जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं. सुई वाले शॉट की तुलना में ये दर्द रहित होगा. एक सिक्के से छोटे पॉलिमर पैच के इस टीके को कम डोज की आवश्यकता होगी. जिन लगों को ‘सुई फोबिया’ है उनके लिए तो बहुत राहत देने वाला होगा. सुई फोबिया को ट्रिपैनो फोबिया कहा जाता है, इसकी वजह से कई लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में ये टीका बेहद कारगर होगा.

    इंसानों पर ट्रायल बाकी
    हालांकि शोधकर्ताओं ने अभी तक इंसानों पर इस पैच का क्लिनिकल ट्रायल नहीं किया है. इंसानों पर क्लिनिकल ट्रायल के बाद इसके बाजार में आने का रास्ता खुल जाएगा. केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और स्टडी के प्रमुख लेखक जोसेफ एम. डेसिमोन ने कहा, ‘इस तकनीक को विकसित करने में, कम खुराक, दर्द से मुक्ति और सुरक्षा के तरीकों का खास ध्यान रख रहे हैं. ये दुनियाभर में बेहद कारगर हो सकती है.

    वैक्सीन पैच कैसे काम करेगा?
    पॉलीमर माइक्रोनेडल वैक्सीन पैच एक CLIP प्रोटोटाइप 3D प्रिंटर का उपयोग करके प्रिंट किए जाते हैं. माइक्रोनेडल्स को वैक्सीन फ्लूड के साथ कोट किया जाएगा. स्किन की लेयर में एंट्री करने पर, वैक्सीन का फ्लूड डिजोल्व हो जाएगा. इस टीके के जरिए मांसपेशियों तक भी दवा पहुंच सकेगी.

    Share:

    मुफ्त में लगवाएं चार्जिंग स्टेशन और कमाएं पैसे!

    Wed Sep 29 , 2021
    नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स (Electric 2-Wheelers) बनाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल electric vehicle (EV) कंपनी eBikeGo देशभर में अपना चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क (charging station network) तैयार कर रही है. इसके लिए कंपनी ने एक अनोखा तरीका निकाला है. कंपनी आम लोगों को उनके दुकान या मकान के बाहर मुफ्त में चार्जिंग स्टेशन (charging station ) लगाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved