• img-fluid

    जालसाजों ने डीजे वाहन का किया गबन, केस दर्ज

  • October 23, 2020

    • निशातपुरा पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्त से दूर

    भोपाल। निशातपुरा इलाके में एक व्यक्ति को दो लोगों ने मिलकर पहले डीजे वाहन बेचा और फि र उसे किराए पर लेकर गायब कर दिया। इतना ही नहीं गाड़ी में लगे सामान भी जालसाजों ने निकालकर बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दीपक नामदेव करोंद में रहता है। उसने अपने परिचित रंजीत नाम के युवक से डीजे वाहन खरीदा था, और उसे अपने दोस्त विकास पिथरौल को किराए पर दिलवा दिया था। दीपक और विकास के बीच प्रतिमाह किराए के रूप में देने पर अनुबंध भी हुआ था। ये अनुबंध अप्रैल 2020 को हुआ था। उसके बाद से विकास ने दीपक को ना तो किराया दिया और ना ही वाहन वापस लौटाया। इससे परेशान होकर दीपक ने थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज करा दी। जांच में पता चला कि रंजीत ने ही विकास के साथ मिलकर दीपक को ठगने की साजिश रची थी। इतना ही नहीं रंजीत ने गाड़ी को बैरासिया में रहने वाले दिनेश साहू नामक व्यक्ति को बेच दी है। साथ डीजे का सामान भी दूसरे लोगों को बेच दिया है। अभी पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर विकास को ही आरोपी बनाया है, लेकिन अब पुलिस रंजीत को भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा वाहन और डीजे का सामान खरीदने वाले व्यक्ति को भी पुलिस आरोपी बनाएगी।

    Share:

    अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: राजीव सक्सेना को मिली 11 दिसम्बर तक अंतरिम जमानत

    Fri Oct 23 , 2020
    नई दिल्ली । दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में राजीव सक्सेना को 11 दिसंबर तक की अंतरिम जमानत दे दी है। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी के बाद आरोपी संदीप त्यागी को नियमित जमानत दे दिया। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved