• img-fluid

    विदेशी मुद्रा भंडार 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.40 अरब डॉलर पर

  • November 27, 2021

    नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) बीते हफ्ते में 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.401 अरब डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

    हालांकि, इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 76.3 करोड़ डॉलर घटकर 640.112 अरब डॉलर रहा था। गौरतलब है कि 3 सितंबर, 2021 को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।


    आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में भी बढ़ोतरी हुई। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार सप्ताह के दौरान एफसीए 22.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 575.712 अरब डॉलर हो गया है। बतादें कि एफसीए का विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

    आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 15.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.391 अरब डॉलर हो गया। लेकिन, समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से विशेष आहरण अधिकार 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 19.11 अरब डॉलर रह गया है। इसके अलावा आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 1.3 करोड़ डॉलर घटकर 5.188 अरब डॉलर रह गया है।

    उल्लेखनीय है कि डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी समाहित किया जाता है।

    Share:

    मप्रः सांची में महाबोधी महोत्सव 28 नवम्बर को

    Sat Nov 27 , 2021
    रायसेन। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (world famous tourist destination) तथा बौद्ध अनुयायियों के तीर्थ स्थल सॉची में महाबोधी महोत्सव (Mahabodhi Festival ) रविवार, 28 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर सिंह के मुख्य आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved