• img-fluid

    वनकर्मियों ने ही सांठगांठ कर जंगल कटवा डाला…चोरल क्षेत्र में मिले कटे पेड़ों के ठूंठ

  • July 02, 2021

    इंदौर। इंदौर जिले (Indore district) के चोरल क्षेत्र (Choral area) के जंगल (forest) में कई पेड़ (trees) काट दिए गए। इसमें जांच में स्थानीय लोगों के अलावा वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारियों का भी शामिल होना पाया गया है। डीएफओ नरेंद्र पांड्या (DFO Narendra Pandya) ने बताया कि कुछ दिनों पहले चोरल क्षेत्र के ग्वालू (Gwalu) और गाजिंदा क्षेत्र में लगभग दो दर्जन पेड़ काटे गए थे, जिसकी जांच जारी है। रिपोर्ट  (Report) के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


    बड़वाह (Barwah) से लगा है जंगली इलाका…
    चोरल क्षेत्र (Choral area) में ही बड़वाह (Barwah) सीमा से लगे जंगल में कुछ दिनों पहले पेड़ काटे जाने का मामला गरमाया था। इसके बाद सीसीएफ (CCF) द्वारा उडऩदस्ता दल से जांच कराई गई। कई दिनों तक चली जांच में 13 ठूंठ मिले हैं। बताया जा रहा है कि चोरल क्षेत्र का जंगल (forest) बड़वाह सीमा के जंगल (forest) से लगा हुआ है और यहां के स्थानीय लोगों द्वारा आए दिन पेड़ (trees) काट लिए जाते हैं। चोरल (Choral area) के जंगल (forest) का कुछ इलाका बड़वाह (Barwah) सीमा से लगा हुआ है, इसलिए अधिकारियों द्वारा एक-दूसरे पर टालते हुए मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। [relopost]

    Share:

    इन्दौर में पांचवी वारदात, हर बार एसबीआई के बूथ पर ही सेंध

    Fri Jul 2 , 2021
    हरियाणा-मेवात गैंग ने एक बार फिर बैंक वालों को दी चुनौती, साढ़े तीन लाख सीडीएम मशीन से निकाले इंदौर। शहर में एटीएम बूथ (ATM Booth) की सीडीएम मशीन में गड़बड़ी कर रुपए निकलाने की पांचवी वारदात सामने आई है। हरियाणा-मेवात की गैंग एसबीआई (SBI) की मशीनों में ही सेंधमारी कर रही है। आरोपी मशीन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved