img-fluid

वनकर्मी बोले- वन की रक्षा हम करें, हमारी रक्षा कौन करेगा

June 27, 2023

  • सुरक्षा की मांग को लेकर डीएफओ को ज्ञापन सौंपा

विदिशा। विदिशा जिले में आए दिन जंगल की सुरक्षा करने वाले वमकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। जिससे वनकर्मियों में आक्रोश है। सोमवार को इसी को लेकर मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने वनकर्मियों की सुरक्षा की मांग को लेकर डीएफओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा करने के लिए हम है लेकिन हमारी रक्षा कौन करेगा। बता दें कि जिले में पिछले एक साल के दौरान वन कर्मियों पर हमले लगातार हो रहे हैं। वन माफिया जानलेवा हमले करने में पीछे नहीं हटते। इसलिए सोमवार को विदिशा में मध्यप्रदेश वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ ने जिला वन विभाग में मुख्य वन संरक्षक वन वृत भोपाल के नाम डीएफओ को ज्ञापन सौंपा।



उन्होंने बताया की आए दिन वनकर्मियों पर हमले हो रहे हैं। लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते। हमले की शिकायत करने थाने जाते हैं तो हमारी एफआई आर दर्ज नहीं की जाती। विदिशा के अंतर्गत आने वाली सातों तहसील में खासकर वन कर्मियों पर वन माफिया बेखौफ होकर जानलेवा हमला कर देते हैं। जिसको लेकर हमने वन मंडल अधिकारी द्वारा मुख्य वन संरक्षक वन वृत भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। हमने मांग की है कि वन कर्मियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के मौजूद इंतजाम किए जाएं। वनों की रक्षा करने के लिए हम है लेकिन हमारी रक्षा कौन करेगा। वनकर्मी अब जंगल में बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। यदि कोई बड़ी कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई तो जंगल की सुरक्षा व वन रक्षक की सुरक्षा निश्चित ही संकट में पड़ जाएगी। जिससे वन विभाग को काफी नुकसान हो सकता है।

Share:

वर्षाकाल में पानी की निकासी नहीं होने से घरों में पानी घुस रहा है..लोगों की शिकायत

Tue Jun 27 , 2023
पार्षद माया त्रिवेदी द्वारा वार्ड 16 और 19 में एक हजार नारी सम्मान पत्र भरे गए उज्जैन। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की महत्वपूर्ण योजना नारी सम्मान योजना के फार्म विभिन्न वार्डों में भरे जा रहे हैं। इस दौरान लोगों ने बारिश के दौरान घरों में पानी घुसने की शिकायत की गई। पार्षद एवं प्रदेश कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved