ग्वालियर। घाटीगांव सोनचिरैया अभयारण्य (Ghatigaon Sonchiriya Sanctuary) में शनिवार को खंडा पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त करने पर खनन माफिया के लोंगों ने वन अमले पर हमला कर दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चालक को छुड़ाकर (Rescuing the driver along with the tractor-trolley) ले गए। घटना दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर में अवैध खंड़ा पत्थर के खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर अभयारण्य अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने वन कर्मचारियों का एक दल कार्रवाई के लिए भेजा। जिसमें गेमरेंज घाटीगांव प्रभारी साधना सिंह चौहान सहित वन कर्मचारियों के साथ सीसीसीएफ उडऩदस्ता भी शामिल था। बताया गया है कि वन कर्मचारियों का दल जब घाटीगांव गेमरेंज में सर्चिंग कर रहा था। इसी दौरान राई गांव के पास जंगल में खंडा पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नजर आई। इस पर चारों ओर से घेराबंदी कर वन कर्मचारियों ने चालक रामनाथ गुर्जर सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया जबकि चालक का पुत्र मौके से भागने में सफल हो गया।
इसके बाद जब वन कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेंज कार्यालय घाटीगांव ले जाने के लिए आगे बढ़े। इसी दौरान नहर की पुलिस स्थित मुख्य मार्ग पर पहले से ही तैयार खड़े खनन माफिया के लोगों ने वन अमले पर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों में देवेन्द्र गुर्जर सहित करीब 20 लोग शामिल थे। इस हमले में गेमरेंज घाटीगांव प्रभारी साधना सिंह चौहान के वाहन की लाइट, शीशे और बोनट आदि टूट गए। हमले के दौरान ही कुछ लोग चालक और ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकार मौके से फरार हो गए।
हालांकि इस हमले में किसी वन कर्मचारी को कोई चोट नहीं पहुंची है। घटना के बाद वन कर्मचारी घाटीगांव थाने पर पहुंचे। जहां आरोपी रामनाथ गुर्जर एवं देवेन्द्र गुर्जर सहित अज्ञात बीस आरोपियों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved