- कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष केके मिश्रा के आरोप
भोपाल। प्रदेश कांगे्रस ने वन मंत्री विजय शाह पर माफिया को संरक्षण देन ेे आरोप लगाए हैं। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के.मिश्रा ने कहा कि इंदौर में वन माफिया, टिम्बर माफिया, वन अधिकारी, राजनेता और पुलिस के गठजोड़ से हजारों विशाल हरे-भरे वृक्ष काटे जा रहे हैं। मिश्रा ने कहा, इंदौर शहर में बिना अनुमति वाले वाहनों से करोड़ों रुपये की लकड़ी गुरूनानक टिम्बर मार्केट में पहुंचाई जा रही है। यहां गुजरात के डेढ़ दर्जन टिम्बर व्यापारी प्रतिदिन एक करोड़ रुपये कीमत की लकड़ी अवैध रूप से काट कर आरा मशीनों पर पहुंचा रहे हैं।
मिश्रा ने कटियार नामक व्यक्ति पर मंत्री के लिए वसूली करने का आरोप भी लगाया। मिश्रा ने कहा कि इंदौर में अवैध लकड़ी चोरों पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही आरोप लगाया कि दो थाना क्षेत्रों में लकड़ी माफिया हर महीने एक-एक लाख रुपये पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले माह बुरहानपुर में जंगल कटे। माफिया पर कार्रवाई करने पर छह माह में तीन डीएफओ बदल दिए गए। मिश्रा ने बताया कि विगत 12 सालों में प्रदेश में 207 वर्ग किमी सघन और अतिसघन जंगल क्षेत्र कम हो गया। जबकि इन वनों के रख-रखाव और संरक्षण पर 90 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा किया गया।