इंदौर। वनमंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) ने इंदौर (Indore) सहित तीन जिलों (Three Districts) के अधिकारियों को धार बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वहां के रुद्राक्ष हॉल (Rudraksh Hall,) में बैठक ली, जिसमें इंदौर (Indore) से सीसीएफ हरिशंकर मोहंता (CCF Harishankar Mohanta), सीएफ नरेंद्र पंड्या और एसडीओ श्रीवास्तव सहित धार, झाबुआ एवं आलीराजपुर (Dhar, Jhabua, Alirajpur) के डीएफओ और एसडीओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। मंत्री ने सबसे पहले कहा कि ग्राम वन समितियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें, ताकि वन क्षेत्र में जो भी काम हो रहे हैं उसमें उल्लेखनीय सफलता मिले। यह भी नजर रखें कि ग्राम वन समितियों (Forest Committees) द्वारा जो कार्य अभी तक किए गए हैं या किए जा रहे हैं, उनकी प्रगति रिपोर्ट (Progress Report) कैसी है। अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही हुई है तो संबंधित ग्राम वन समितियों के खिलाफ एक्शन लेने में कोताही नहीं बरतें।
जंगलों की रखवाली पर जोर… चोरल में पेड़ कटाई पर नाराज हुए
वनमंत्री ने जंगलों की रखवाली पर जोर देते हुए कहा कि किसी प्रकार पेड़ों की सुरक्षा में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। चाहे इंदौर (Indore) के जंगल हों या धार, झाबुआ, आलीराजपुर (Dhar, Jhabua, Alirajpur) के, सभी जगह बीट गार्ड व अन्य कर्मचारी रखवाली में हर समय चौकस रहें। उन्होंने पिछले दिनों चोरल के जंगलों में काटे गए पेड़ों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त लहजे में कहा कि कटाई रोकने के लिए सक्रियता से कार्य करें। लकड़ी तस्करों पर लगाम कसें। अगर स्टाफ 24 घंटे जंगल की सुरक्षा में तैनात रहेगा तो कहीं भी एक भी पेड़ नहीं कट सकता।
प्लांटेशन केवल कागजों पर नहीं धरातल पर भी दिखना चाहिए
उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में चारों जिलों में जितने भी प्लांटेशन किए गए हैं, उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। केवल कागजों पर पेड़ लगाकर (Plantation) वाहवाही लूटने के बजाय उसे धरातल पर दिखना बेहद जरूरी है। खासकर गर्मी के दिनों में पेड़ों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जाएं। उल्लेखनीय है कि बारिश के दिनों में वन विभाग द्वारा इंदौर, महू, चोरल, मानपुर, धार, झाबुआ और आलीराजपुर जिले में 13 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved