• img-fluid

    तेजी से फैल रही उत्तराखंड के जंगल की आग, फिर ली गई सेना के हेलीकॉप्टर की मदद

  • May 06, 2024

    पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh district of Uttarakhand) में वनों में लगी आग बेकाबू होती जा रही है। इस सीजन में आग की 111 घटनाओं में अब तक 167.20 हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका है। आग से चार लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वन्य जीव जान बचाने को आबादी का रुख कर रहे हैं। जिले में सिविल, पंचायती वनों (Civil, Panchayat Forests) में आग लगने की 74 घटनाएं हुई हैं। इनमें 115.25 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुआ है। आरक्षित वन में हुई 37 घटनाओं में 51.95 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। आग की बढ़ती घटनाओं से वन विभाग के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड में (Administration also in alert mode) आ गया।

    प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए विभाग को पांच टुकड़ी होमगार्ड और इतनी ही पीआरडी जवानों की टुकड़ी मिली है। एक टुकड़ी में पांच-पांच जवान हैं। आपदा प्रबंधन के तहत वाहन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही इंसीटेंट रिस्पांस टीम बनाई गई है। साथ ही लोगों से वनों में आग लगने पर उसे बुझाने का अनुरोध किया जा रहा है। प्रशासन ने एक सप्ताह तक कूड़ा अपशिष्ट और पराली जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद भी जंगलों की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात टकाड़ी के जंगल में विकराल आग लग गई जो महाकाल के जंगल तक पहुंच गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया। जंगल से सुबह तक भी धुंआ उठता रहा।


    उधर अस्कोट क्षेत्र के खोलिया गांव धुराचौर निवासी सरस्वती देवी के मकान के पास आग पहुंच गई। आग से घास के दो ढेर भस्म हो गए। परिजनों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वन क्षेत्राधिकारी बालम सिंह अलमिया ने बताया कि पीड़ित को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिया जाएगा। बताया कि आग की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। रविवार की रात पिथौरागढ़ नगर से सटे टकाड़ी के जंगल में भीषण आग धधकी।

    रात भर आग लगने से धुआं और राख हवा में फैल गया। जीआईसी और सरस्वती विहार कालोनी के घरों के बरामदे और छतों में सोमवार की सुबह राख ही राख फैली नजर आई। उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव लगातार जारी है जिसे देखते हुए आज फिर वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाने का रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। आज फिर अलकनंदा नदी से पानी अपलिफ्ट कर आग बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर डोभ श्रीकोट के जंगल में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।

    Share:

    MP बोर्ड 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां करें चेक

    Mon May 6 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा (MP Board Class 10th, 12th supplementary exam dates announced) कर दी है। छात्र एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा समय सारिणी एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (mpbse.nic.in.) के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved