• img-fluid

    ईको पार्क में एंट्री की टिकट दरेें आज तय करेगा वन विभाग

  • June 30, 2023

    • खंडवा रोड पर कल से रालामंडल के अलावा दूसरा नया पिकनिक स्पॉट शुरू
    • एक दिन पहले पर्यटनप्रेमी भोजन या नाश्ते का ऑर्डर बुक कर सकेंगे

    इंदौर। कल से पर्यावरणप्रेमियों और पिकनिक मनाने वालों को खंडवा रोड पर रालामंडल के अलावा दूसरा पर्यटन स्थल, यानी पिकनिक स्पॉट मिलने जा रहा है। वीकेंड पर शनिवार 1 जुलाई को उमरीखेड़ा ईको पार्क सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, मगर इस ईको पार्क की एंट्री की टिकट दरें क्या होंगी वन विभाग के अधिकारी यह आज शाम तक
    तय करेंगे।

    ईको टूरिज्म ने 13 लाख रुपए दिए
    पर्यावरणप्रेमी प्रकृति से जुडक़र इसका महत्व समझ सकें इसके लिए ईको टूरिज्म विभाग ने वन विभाग को जंगल में ईको पार्क बनाकर उसका विकास करने के लिए शुरुआत में 5 लाख रुपए दिए। बाद में इसके अलावा एडवेंचर गेम्स, टेंट कैम्पिंग व हिल्स ट्रैकिंग के लिए जरूरी सामान व बच्चों के मनोरंजन के लिए फिसलपट्टी, चकरी जैसे सामानों की खरीदारी के लिए 8 लाख रुपए दिए हैं।


    बुकिंग के लिए नम्बर जारी होगा
    जो पर्यटक समूह बनाकर या फैमेली ग्रुप के साथ वीकेंड पर शनिवार-रविवार या अन्य छुट्टियों के दिन ईको पार्क आना चाहते हैं वह ब्रेकफास्ट, लंच के लिए वन विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले नम्बर पर ऑर्डर बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

    गांव वालों को रोजगार मिलेगा
    वन विभाग के अनुसार ईको पार्क में पर्यटकों की वैध जरूरतों को पूरी करने व घूमने-फिरने में सहायता करने के लिए गांव की वन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। इससे गांव वालों को रोजगार मिलेगा।

    मचान -झूलों का लुत्फ ले सकेंगे
    वन विभाग के अनुसार यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए मचान बनाया गया है, जिस पर चढक़र वह दूर तक जंगल का नजारा कर सकेंगे। इसके अलावा यहां पेड़ पर लगाए गए झूलों का सावन में आनंद ले सकेंगे।

    Share:

    शहर के 140 नेता मिलेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से

    Fri Jun 30 , 2023
    इंदौर आकर खरगोन में सभा लेने जा रहे हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने की अगवानी इन्दौर।  खरगोन (Khargone) में होने वाली सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा (National President JP Naddha) से मिलने के लिए इंदौर के 140 नेताओं का चयन किया गया है। चूंकि यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved