img-fluid

पूर्व भाजपा विधायक के बंगले पर वन विभाग की सर्चिंग, 45 वन्यजीवों की खाल और सींग जब्त

January 14, 2025

सागर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बंडा के पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर (Former BJP MLA Harvansh Singh Rathore) के सदर बाजार स्थित बंगले पर सोमवार को वन विभाग की संयुक्त टीम (Joint team of Forest Department) ने सर्चिंग की। इस दौरान राठौर परिवार के पास 45 वन्यजीवों की रजिस्टर्ड खालें, सींग और ट्रॉफियां बरामद हुईं। इनमें बाघ, तेंदुआ, काला हिरण, चौसिंगा, सांभर और चिंकारा सहित अन्य वन्यजीवों के अवशेष शामिल हैं। जांच में इन वस्तुओं के वैधानिक दस्तावेज भी पाए गए।

वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व और उत्तर-दक्षिण वन मंडल की टीम ने दोपहर में बंगले पर छापा मारा। कार्यवाही शाम तक चली, जिसे पूरी तरह गोपनीय रखा गया। मीडिया को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, और राठौर परिवार की तरफ से भी अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।


वन विभाग के पुराने नियमों के अनुसार, वन्यजीवों की खाल, सींग या अन्य अवशेष रजिस्ट्रेशन के आधार पर निजी संपत्ति में रखे जा सकते हैं। इससे पहले राठौर के प्राइवेट जू से वन विभाग ने 4 मगरमच्छों को रेस्क्यू किया था, जिन्हें परिवार ने 40 साल से पाल रखा था। हाल ही में आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान राठौर के घर से 14 किलो सोना, 3.8 करोड़ नकद और 4 मगरमच्छ मिले थे। वन विभाग की यह सर्चिंग उसी के तहत की गई विस्तृत जांच का हिस्सा मानी जा रही है।

Share:

शेयर बाजार ने निवेशकों को किया कंगाल, 100 दिन में डूबे 60 लाख करोड़

Tue Jan 14 , 2025
नई दिल्ली: भले ही मकर संक्रांति (Makar Sankranti) यानी 14 जनवरी को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली हो, लेकिन हाल के दिनों के सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने शेयर बाजार से जब से पैसा निकालना शुरू किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved