गंजबासौदा। त्योंदा क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब सोशल मीडिया पर एक मृत तेंदुए के फोटो वायरल हुए और बताया गया कि त्योंदा क्षेत्र के रसूलपुर व बेरखेड़ी के बीच एक तेंदुआ मृत अवस्था में बीच रास्ते पर पड़ा हुआ है जब इसकी सूचना प्रशासन को लगी तब मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी इक_े हो गए थे वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मृत मिलने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी व मौके पर पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है सूत्रों की माने तो तेंदुए की मृत्यु होने की घटना को ग्रामीण दुर्घटना बता रहे हैं जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग पार करते हुए किसी बड़े वाहन से तेंदुआ टकरा गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ का बच्चा है इसकी मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट रूप से बताया नहीं जा सकता वन विभाग पूरे मामले में जांच में जुटा है वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा जिससे वास्तविक स्थिति व मृत्यु का कारण का पता चल सके साथ ही पूरे मामले की जांच की जाएगी वन विभाग के डीएफओ ने कहा कि मेडिकल परीक्षण भी मेरी निगरानी में मेरे समक्ष किया जाएगा साथ ही तेंदुए का अंतिम संस्कार भी मैं स्वयं अपनी निगरानी में मेरे समक्ष मेरे सामने ही कराऊंगा जहां एक ओर तेंदुए के मृत होने से ग्रामीण दुखी हैं वहीं दूसरी ओर पूरे क्षेत्र में सनसनी भी इस बात की फैल गई है कि अगर क्षेत्र में तेंदुए का बच्चा था तब और भी तेंदुए क्षेत्र में होंगे हद इस बात की है कि जब इस क्षेत्र में तेंदुए हैं तब इसकी सूचना वन विभाग को क्यों नहीं है सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने इस क्षेत्र में कोई बोर्ड क्यों नहीं लगाए हैं यह सब जांच का विषय है।
इनका कहना है
मुझे तेंदुए के मृत होने की जानकारी लगी है फोटो भी मेरे पास आये हैं में स्वम् स्थल पर पहुंच रहा हूँ मै अपने सामने मैडिकल परीक्षण कराऊँगा व पूरे मामले की जांच की जायेगी।
ओमकार मर्षकुले, डीएफओ,वन विभाग
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved