• img-fluid

    तेंदुए की संदिग्ध मौत के बाद जांच में जुटा वन विभाग

  • October 22, 2022

    • रसूलपुर में तेंदुए के शब मिलने से क्षेत्र में सनसनी

    गंजबासौदा। त्योंदा क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब सोशल मीडिया पर एक मृत तेंदुए के फोटो वायरल हुए और बताया गया कि त्योंदा क्षेत्र के रसूलपुर व बेरखेड़ी के बीच एक तेंदुआ मृत अवस्था में बीच रास्ते पर पड़ा हुआ है जब इसकी सूचना प्रशासन को लगी तब मौके पर वन विभाग का अमला पहुंचा आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी इक_े हो गए थे वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मृत मिलने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी व मौके पर पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है सूत्रों की माने तो तेंदुए की मृत्यु होने की घटना को ग्रामीण दुर्घटना बता रहे हैं जानकारी के अनुसार मुख्य मार्ग पार करते हुए किसी बड़े वाहन से तेंदुआ टकरा गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ का बच्चा है इसकी मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट रूप से बताया नहीं जा सकता वन विभाग पूरे मामले में जांच में जुटा है वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा जिससे वास्तविक स्थिति व मृत्यु का कारण का पता चल सके साथ ही पूरे मामले की जांच की जाएगी वन विभाग के डीएफओ ने कहा कि मेडिकल परीक्षण भी मेरी निगरानी में मेरे समक्ष किया जाएगा साथ ही तेंदुए का अंतिम संस्कार भी मैं स्वयं अपनी निगरानी में मेरे समक्ष मेरे सामने ही कराऊंगा जहां एक ओर तेंदुए के मृत होने से ग्रामीण दुखी हैं वहीं दूसरी ओर पूरे क्षेत्र में सनसनी भी इस बात की फैल गई है कि अगर क्षेत्र में तेंदुए का बच्चा था तब और भी तेंदुए क्षेत्र में होंगे हद इस बात की है कि जब इस क्षेत्र में तेंदुए हैं तब इसकी सूचना वन विभाग को क्यों नहीं है सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने इस क्षेत्र में कोई बोर्ड क्यों नहीं लगाए हैं यह सब जांच का विषय है।



    विगत वर्ष भी तेंदुए की खबर थी सुर्खियों में
    क्षेत्र में तेंदुआ होने की खबर पिछले 2 वर्षों से काफी सुर्खियों में रही है ग्रामीणों की सूचना पर मीडिया ने भी कई बार यह मामला प्रमुखता से उठाया था विगत वर्ष कई जानवरो के भी घायल होने की सूचना इस क्षेत्र से प्राप्त हुई थी विगत दो वर्षों से लगातार त्योंदा व आसपास के क्षेत्र में तेंदुए होने की खबर मिलती रही है कई बार ग्रामीणों को भी क्षेत्र में तेंदुए दिखाई दिए हैं और ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को भी दी लेकिन हमेशा प्रशासन व वन विभाग क्षेत्र में तेंदुए होने की खबर को नकारता रहा है लेकिन आज जब तेंदुए का संदिग्ध सब मिला तब इस बात की पुष्टि हो गई जिसको ग्रामीण बरसों से कहते आए हैं किस क्षेत्र में तेंदुआ है और यह आबादी के क्षेत्र में घूम रहा है लेकिन वन विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की अब तेंदुए के बच्चे का शव मिलने से सब सकते में हैं अब देखना यह है कि आगे प्रशासन क्या कार्यवाही करता है माना जा रहा है कि अगर इस क्षेत्र में तेंदुआ का बच्चा था तो क्षेत्र में उसका परिवार भी निश्चित ही होगा तब ऐसी स्थिति में ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन क्या कदम उठाता है यह देखना लाजिमी होगा।
    पूरे मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता व स्थानीय निवासी रसूलपुर के प्रभात शर्मा ने बताया कि विगत दो से तीन वर्षों से इस क्षेत्र में यह तेंदुआ था जगह जगह दिखाई पड़ता था इसकी जानकारी भी प्रशासन को दी गई थी लेकिन वह विभाग की लापरवाही है उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से बोर्ड लगाने चाहिये लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

    इनका कहना है
    मुझे तेंदुए के मृत होने की जानकारी लगी है फोटो भी मेरे पास आये हैं में स्वम् स्थल पर पहुंच रहा हूँ मै अपने सामने मैडिकल परीक्षण कराऊँगा व पूरे मामले की जांच की जायेगी।
    ओमकार मर्षकुले, डीएफओ,वन विभाग

    Share:

    आज बरसेगा धन धनवंतरी की होगी पूजा, बाजार में रही रौनक

    Sat Oct 22 , 2022
    विदिशा। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि धनतेरस कहलाती है। इस दिन चांदी का बर्तन या चांदी खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है। वैसे तो धनतेरस के दिन खरीददारी करना अत्यंत शुभ होता है। धर्माधिकारी विनोद शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस का पर्व दो दिन 22 और 23 अक्टूबर को मनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved