img-fluid

विदेश जाने वालों की अब एयरपोर्ट पर ही हो जाएगी कोविड जांच

October 25, 2020

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से विदेश जाने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच के लिए अब अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उन्हें आरटीपीसीआर जांच की सुविधा मिलेगी और 4-6 घंटे में रिपोर्ट भी मिल जाएगी। अभी तक विदेश से आने वालों की जांच की सुविधा ही थी। अब यात्री प्रस्थान से ठीक पहले खुद ही कोरोना जांच करवा सकेंगे।

नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य है। कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही विमान में यात्रा की अनुमति दी जाती है। अब यह सुविधा एयरपोर्ट स्थित लैब में ही मिलेगी। इसके लिए यात्री को एयरपोर्ट पर निर्धारित उड़ान से 7-8 घंटे पहले पहुंचना होगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने जेनेस्ट्रिक्स डायग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से एयरपोर्ट के टर्मिनल-थ्री के मल्टी स्टोरी कार पार्किंग क्षेत्र में 12 सितंबर को कोरोना जांच सुविधा शुरू की थी। यात्री इस लैब में जाकर अपना टेस्ट कराते थे। अब यह सुविधा विदेश जाने वाले यात्रियों को भी दी जाएगी।

 

Share:

मशहूर गायक बिशाम्बर शाम्बी का कोरोना से निधन

Sun Oct 25 , 2020
नई दिल्ली। भारत में भले ही इस समय कोरोना के मामलों में कमी आई हो लेकिन अभी भी ये वायरस कई जिंदगियां बर्बाद करने पर तुला है। इस जानलेवा वायरस से लोग रोजाना जिंदगी की जंग हार रहे हैं। चंडीगढ़ में मशहूर गायक बिशाम्बर शाम्बी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved