डेस्क: बॉलीवुड के पुराने गानों की बात ही कुछ और होती है. 70 व 80 के दशक के गाने आज भी लोग दिल से गाना पसंद करते हैं. ये एवरग्रीन सॉन्ग अगर किसी के कानों में पड़ जाए तो वह कुछ देर तक गुनगुनाता ही रहता है. बॉलीवुड में मोहम्मद रफी के गानों ने अलग ही छाप छोड़ी है.
आज के दौर में युवा फास्ट ट्रैक म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, लेकिन बड़े-बुजुर्गों का आज भी यही कहना है कि मोहम्मद रफी के गानों की बात ही कुछ और थी. उनकी तरह छाप छोड़ पाना अब आसान नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.
विदेशियों ने गाया बॉलीवुड का ये पॉपुलर सॉन्ग
इंटरनेट पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ विदेशी अपने परिवार के साथ बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी का सॉन्ग सुन रहे हैं. इतना ही नहीं, वह इतना खुश हैं कि गाने के लिरिक्स को साथ में गा भी रहे हैं.
वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि सभी विदेशी अपने दोस्त से मिलने के बाद बेहद इमोशनल हो गए और मोहम्मद रफी का पॉपुलर सॉन्ग ‘चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे..’ एकसाथ गा रहे हैं. गाना गाते वक्त कुछ लोग तो रोने भी लगे. विदेशी दोस्तों ने इस गाने को इसलिए चुना क्योंकि यह बिल्कुल दिल को छू लेने वाला है.
चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे
Chahoonga main tujhe saanjh savere@ShashiTharoor @DrSJaishankar @Gen_VKSingh @PMOIndia @SiddiquiMaha @WIONews pic.twitter.com/Bcns3ubkf2— Rupin Sharma (@rupin1992) January 2, 2022
मोहम्मद रफी का गाना सुनकर इमोशनल हुए विदेशी
ट्विटर पर यह वीडियो आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (IPS Rupin Sharma) ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे’ इस वीडियो के साथ उन्होंने #Indian #softpower #Music हैशटैग का यूज किया.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया. बता दें कि जिस गाने को ये विदेशी गा रहे हैं, उस फिल्म का नाम है ‘दोस्ती’. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी. लोगों को आज भी यह फिल्म बेहद पसंद है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved