काशी। भारत देश की संस्कृति और भक्तिभाव (India’s culture and devotion) जब विदेशियों के सिर चढ़कर बोलने लगी तो सुनने और देखने में अच्छा तो लगता ही है। हिंदुस्थानी संस्कृति परंपरा (Hindustani Culture Tradition) और धर्म से जुड़े किसी काम में जब विदेशी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए तो, इससे लगता है कि हमारी संस्कृति हर किसी को प्रभावित करने में सक्षम है तभी तो सात समंदर पार से भी लोग यहां खिंचे चले आते हैं।
Foreigners recite Hanuman Chalisha at Sankat Mochan Hanuman Temple, Varanasi. 😍 pic.twitter.com/cg7OF7Sml0
— The Lost Girl (@Lost_Girl_00) October 11, 2022
हनुमान चालीसा गाते हुए इन विदेशियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Videshi Viral Video) हो गया है। इस वीडियो को ऑनलाइन यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं, जहां कुछ यूजर्स ने इनकी इस अनोखी कोशिश की सराहना की वहीं कुछ यूजर्स ने हनुमान चालीसा के इनके भावपूर्ण गायन को मंत्रमुग्ध करने वाला बताया है। वीडियो को 1,00,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved