आशादीप सेवा प्रकल्प परिसर में संचालित अस्पताल में अफ्रीका से इलाज के लिए आए मरीज
इंदौर। इंदौर (Indore) ना केवल विदेशों में सफाई को लेकर डंका बजा रहा है, बल्कि यहां मुहैया की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर विदेशी भी भरोसा जता रहे है। पिछले कुछ सालों में कई अलग-अलग देशों से यहां अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर कई मरीज आ चुके हैं, जो ठीक होकर लौटे हैं। हाल ही में इंदौर के आशादीप सेवा प्रकल्प ट्रस्ट परिसर में संचालित होने वाले अस्पताल में अफ्रीका (Africa) से आए एक मरीज का सफल इलाज हुआ है। मरीज घुटनों की समस्या से लंबे समय से परेशान था।
इलाज और मरीज की जानकारी देते हुए डॉ शरद पंडित (Dr. Sharad Pandit) ने बताया कि परिसर में ना केवल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं, बल्कि कई अलग-अलग तरह के सामाजिक काम भी ट्रस्ट के माध्यम से किए जाते हैं। ये सौभाग्य की बात है कि विदेश के मरीज ने भरोसा जताया, जिनके घुटने का ऑपरेशन डॉ अभिजीत पंडित ने किया। 26 नवंबर को इलाज के लिए भारत आए डोलो जी डेकरमू अब स्वस्थ होकर अपने देश लौटने के लिए तैयार हैं।
ट्रस्ट स्कूलों में भी चलाता है जागरूकता कार्यक्रम
आशादीप सेवा प्रकल्प पिछले कई साल से मुफ्त भोजन सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसके साथ हर शाम दो घंटे आंखों की मुफ्त जांच भी यहां की जाती है, जिसका फायदा कोई भी ले सकता है। इसके अलावा पिछले 10 साल से ट्रस्ट अपने प्रोग्राम ज्ञानोदय के माध्यम से शहर के सौ से ज्यादा स्कूलों में हेल्थ एजुकेशन भी दे चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved