• img-fluid

    भारत में बिना ट्रायल विदेशी वैक्सीन को मिलेगी मंजूरी

  • May 27, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर (Second Wave) के बीच देश में टीकाकरण (Vaccination) को तेजी देने के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार (Government) ने विदेशों में निर्मित ‘अच्छी तरह से स्थापित’ कोविड-19 रोधी टीकों (Covid-19 Vaccine) के लिए भारत में ट्रायल की अनिवार्यता को खत्म (Trial imperative in India is over) कर दिया है। सरकार के इस कदम से विदेशी टीकों के आयात में तेजी आएगी। सरकार ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब देश में दूसरी लहर कुछ शांत पड़ने के बावजूद प्रतिदिन करीब 2 लाख नए संक्रमित मिल रहे हैं और हजारों लोगों की मौत हो रही है।
    भारत में इस समय एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford university) की ओर से विकसित और भारत में उत्पादित कोविशील्ड(Covishield) और भारत बायोटेक-आईसीएमआर(Bharat Biotech-ICMR) के टीके कोवैक्सीन से लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को भी सरकार आपातकालीन मंजूरी दे चुकी है, लेकिन अभी इसके कुछ लाख टीके ही रूस से लाए गए हैं और आने वाले दिनों में भारत में भी उत्पादन किया जाएगा।



    सरकार ने कहा है कि जल्दी से जल्दी टीकों के आयात के लिए फाइजर से बातचीत चल रही है। इसके अलावा जॉनसन एंड जॉनसन और मोडर्ना के साथ भी चर्चा हुई है। पिछले महीने भारत सरकार ने विदेशी टीकों को फास्ट-ट्रैक मंजूरी देने का वादा किया था, लेकिन स्थानीय ट्रायल पर जोर देने की वजह से फाइजर से बातचीत अटकी हुई थी। सरकार ने एक बयान में कहा, ”दूसरे देशों में उत्पादित अच्छे टीकों के लिए स्थानीय ट्रायल की अनिवार्यता में छूट के लिए प्रावधानों को बदला गया है।”
    सरकार ने यह भी कहा है कि किसी वैक्सीन निर्माता कंपनी ने अभी भारत के दवा नियामक के पास मंजूरी के लिए आवेदन नहीं दिया है। बयान में कहा गया है, ”हम अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन निर्माताओं से अपील को दोहराते हैं कि आएं और भारत में निर्माण करें, भारत के लिए और दुनिया के लिए।” देश में 20 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं, लेकिन महज 3 फीसदी आबादी को दोनों डोज लगे हैं।

    Share:

    Paytm से कमाई का मौका, कंपनी ला रही भारत का सबसे बड़ा IPO, कल हो सकता है ऐलान

    Thu May 27 , 2021
    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) अपनी झोली Initial Public Offering यानी IPO से भरने का प्लान बना रही है. आईपीओ(IPO) के जरिए कंपनी निवेशकों (Investors) को भी मोटी कमाई (Big money) करने का मौका देने वाली है. कंपनी प्राइमरी मार्केट (Primary Market) से 3 बिलियन डॉलर (3 billion dollars) यानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved