इंदौर।इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर आने वाले विदेशी यात्रियों को अब जल्द ही ई-वीजा की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए इमिग्रेशन डिपार्टमेंट को सूचना दे दी है। जल्द ही नोटिफिकेशन के साथ इंदौर में यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी।
भारत में आने वाले किसी भी विदेशी नागरिक को वीजा की जरूरत होती है। वीजा दो तरह से जारी होते हैं- पहला मैन्युअल वीजा, जिसमें यात्री को आवेदन करने के साथ ही अपना पासपोर्ट, टिकट और यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी संबंधित दूतावास को भेजना पड़ती है और वहां से पासपोर्ट पर वीजा की सील लगाकर दी जाती है। कई देशों के वीजा के लिए आवेदक को दूतावास भी जाना पड़ता है, जहां उसका बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करने सहित अन्य जानकारी ली जाती है। वहीं इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ई-वीजा की सुविधा होती है, जिसमें यात्री को सिर्फ उक्त दस्तावेजों के फोटो के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होता है। यात्री का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन संबंधित देश में पहुंचने पर एयरपोर्ट पर ही हो जाता है। इसमें काफी समय बचता है, लेकिन इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा एयरपोर्ट को नोटिफाई किया जाता है। इंदौर एयरपोर्ट अब तक ई-वीजा की सुविधा के लिए अधिकृत नहीं है, इसलिए यहां आने वाले किसी भी विदेशी नागरिक को मैन्युअल वीजा लेकर ही आना पड़ता है। हालांकि अब जल्द ही यहां भी यह सुविधा शुरू होने पर यात्री ई-वीजा सुविधा के माध्यम से आसानी से इंदौर आ सकेंगे।
गृह मंत्रालय जल्द जारी करेगा आदेश
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी एयरपोर्ट पर ई-वीजा की सुविधा शुरू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसके बाद टीम जांच भी करती है। सभी चीजें संतोषजनक पाए जाने पर ही इस सुविधा को शुरू किया जाता है। इंदौर में तैयारियों को देखते हुए कहा जा रहा है कि जल्द ही गृह मंत्रालय यहां ई-वीजा की सुविधा शुरू करने का आदेश जारी करेगा। इंदौर के साथ कुछ और शहर भी इस दौड़ में हैं।
दौर से तीन बार वापस दुबई लौटाए जा चुके हैं यात्री
इंदौर से दुबई के बीच 15 जुलाई 2019 से शुरू हुई सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के बाद यहां तीन बार विदेशी यात्री ई-वीजा लेकर पहुंचे, लेकिन इंदौर में ई-वीजा की सुविधा न होने पर इन सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। इन यात्रियों को दुबई जाने वाली अगली फ्लाइट से वापस दुबई भेजा गया और सलाह दी गई कि ई-वीजा के साथ सफर करना चाहते हैं तो ऐसे एयरपोर्ट का टिकट लें, जहां यह सुविधा है या इंदौर आना चाहते हैं तो मैन्युअल वीजा लेकर आएं। यात्रियों ने इस पर काफी हंगामा भी किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved