पेरिस। पिछले एक साल में कोरोना वायरस(Corona virus) ने दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है। जानलेवा महामारी(Pandemic) का बुरा प्रभाव कई तरह के व्यवसायों पर पड़ा है जिसमें से ‘टूर एंड टूरिज्म'(Tour and tourism) प्रमुख है। कोरोना वायरस(Corona Virus) का पहला मामला सामने आने के बाद से ही कई देशों ने अपनी विदेशी उड़ानों को बंद कर दिया और लॉकडाउन मोड (Lockdown Mode)में आ गए। हालांकि वैक्सीन (Vaccine)आने के बाद अब एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है।
फ्रांस की जीडीपी (France’s GDP) में ‘टूर एंड टूरिज्म’ ‘(Tour and tourism) व्यवसाय का काफी बड़ा योगदान है, पेरिस का एफिल टावर हो या मशहूर लूव्र संग्रहालय, दुनियाभर से लोग फ्रांस की खूबसूरती देखने यहां आते हैं। कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से फ्रांस(France’s) ही नहीं विश्वभर के पर्यटन स्थल सूने पड़े हैं। इस बीच वैक्सीन के जरिए कोरोना से लड़ाई जारी है और कई देश टीका लगवा चुके पर्यटकों का फिर से दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved