छतरपुर। कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते लंबे समय बाद शनिवार को पर्यटन नगरी खजुराहो में विदेशी सैलानी (Foreign tourists in the tourist city Khajuraho) देखने को मिले। खजुराहो के प्रसिद्ध फ्रेंच गाइड बलवीर गौतम ने फ्रांस से आये युगल पर्यटकों को पश्चिमी मंदिर समूह के स्मारकों का साइडसीन कराया।
गाइड गौतम ने बताया कि लगभग दो वर्ष बाद बाद उन्होंने विदेशी पर्यटकों को मंदिर का अवलोकन कराया है। उन्होंने बताया कि उक्त पर्यटक फ्रांस के हैं, जो दिल्ली स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत हैं। गौरतलब है कि पर्यटन नगरी खजुराहो में वर्ष 2020 तथा 2021 में कोरोना महामारी के चलते विदेशी पर्यटकों का आना बंद रहा। अब हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर विदेशी पर्यटकों का आना शुरु हुआ है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved