• img-fluid

    सऊदी अरब में 1.5 साल बाद विदेशी पर्यटकों को मिल रहा प्रवेश, ये शर्तें अनिवार्य

  • July 30, 2021

    दुबई। 17 महीने की बंद के बाद अब दोबारा सऊदी अरब (Saudi Arab) की सीमाएं खुल रहीं हैं लेकिन केवल उन्हीं के लिए जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की खुराक (Corona Vaccine) ले ली है। देश में आने वाले पर्यटकों (tourists) को केवल उसी वैक्सीन की खुराक के साथ आने दिया जाएगा जिसे सऊदी अरब (Saudi Arab) में मंजूरी मिल चुकी है। ये हैं- फाइजर, एस्ट्राजेनेका, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन(Pfizer, AstraZeneca, Moderna and Johnson & Johnson)। हालांकि रियाध (Riyadh) उमरा पर से पाबंदियां हटाने को लेकर किसी तरह का ऐलान नहीं किया है। मुस्लिम श्रद्धालुओं द्वारा उमरा के लिए कोई निश्चित अवधि नहीं होती है और इसके लिए हर साल दुनिया भर से लाखों मुस्लिम यहां आते हैं।
    सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, पर्यटन मंत्रालय (Ministry of Tourism) ने ऐलान किया कि 1 अगस्त से विदेशी पर्यटकों के लिए सऊदी अरब अपने दरवाजे खेल रहा है। इसने यह भी कहा कि पर्यटकों को सऊदी में मंजूरी प्राप्त वैक्सीन- फाइजर ( Pfizer), एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca), मॉडर्ना (Moderna) या जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) लेना होगा तभी यहां प्रवेश की इजाजत होगी। मंत्रालय ने बताया कि ऐसे पर्यटकों के लिए क्वारंटीन भी अनिवार्य नहीं होगा और न ही नेगेटिव PCR कोविड-19 टेस्ट के नतीजे मांग जाएंगे।



    यहां की 35 मिलियन की आबादी में अब तक 26 मिलियन कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं। देश में हुए ऐलान के अनुसार, 1 अगस्त से शिक्षण संस्थानों व मनोरंजन स्थलों समेत सरकारी व निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा। बता दें कि सऊदी अरब में 523,000 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं और 8,213 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
    कोविड-19 के कारण हज व उमरा श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा जो आमतौर पर यहां के लिए रेवेन्यु की कमाई का प्रमुख साधन है। अभी केवल यहां के वैक्सीनेटेड श्रद्धालुओं को ही उमरा (umrah) की इजाजत है। सरकार ने देशव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव को तेज कर दिया है क्योंकि यहां के पर्यटन, खेल और मनोरंजन को दोबारा शुरू किया जा सके।

    Share:

    क्या आप एक बार में पुरा हाथी खा सकते हैं?

    Fri Jul 30 , 2021
    -ऋचा चतुर्वेदी विभाजित लक्ष्य निर्धारित करने की प्रकिया” (scheduled goal setting / systematic bifurcation of goals) क्या आप एक बार में पुरा हाथी खा सकते हैं? उत्तर है नहीं। मगर आप इसे टुकड़े टुकड़े करके जरूर खा सकते हैं। यह कला और विज्ञान का मेल है – “विभाजित लक्ष्य निर्धारित करने की प्रकिया” (scheduled goal […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved