वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने उस विवादित फैसले को अदालत के दखल के बाद वापस ले लिया है, जिसमें कोरोना के दौरान ऑनलाइन क्लासेज का ऑपशन चुनने वाले विदेशी छात्रों से उनका वीजा वापस लेने को कहा गया था.
इस मामले में जज ऐलिसन बरॉ ने सुनवाई के दौरान कहा, ‘सरकार अपना फैसला वापस लेने को तैयार हो गई है. कोई नया नियम लागू नहीं किया जा रहा है.’ इस मामले को लेकर यहां इमिग्रेशन ऐंड कस्टम्स एनफोर्स (ICE) द्वारा 6 जुलाई को यह फैसला लिया गया था कि अमेरिका से जुड़े ऑनलाइन क्लास करने वाले विदेशी छात्रों का वीजा कैंसल किया जाए, जिसके विरोध में यूनिवर्सिटी ऑफ हार्वर्ड सहित दूसरे कई संस्थानों ने सरकार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया.
जिसके बाद अब मैसाचुसेट्स में अमेरिकी जिला अदालत में दायर मुकदमें में कोरोनावायरस के दौरान विदेशी छात्रों को बाहर करने के सरकार के इस फैसले को क्रूर और गैरकानूनी बताया है. हार्वर्ड और एमआईटी ने मामले की सुनवाई के दौरान दलील दी कि सरकार की तरफ से इस तरह कदम उठाए जाएंगे तो इससे न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से लोगों को नुकसान होगा बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved