इंदौर। विजयनगर थाना (Vijayanagar Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली होटल रेडिसन (Hotel Radisson) में ठहरे एक विदेशी नागरिक (Foreign Nationals) की मौत (Death) हो गई। आज दोपहर उसका शव कमरे में पलंग के नीचे पड़ा मिला। मृतक की पहचान 36 वर्षीय विलियम माइकल रोनाल्डो (William Michael Ronaldo) के रूप में हुई है। वह अमेरिका के शिकागो शहर से आया था।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विदेशी नागरिक कब से यह ठहरा था और इंदौर कब आया था। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी विजयनगर मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने शव को बॉम्बे हॉस्पिटल भिजवाया है। संभावना व्यक्ति की जारी है कि माइकल की मौत हार्ट अटैक से हो सकती है। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved