img-fluid

तीन रूसी नागरिकों की मौत को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

January 05, 2023

ओडिशा: ओडिशा (Odisha) में पिछले कुछ दिनों में हुई तीन रूसी नागरिकों की मौत (Death of three Russian citizens) को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के प्रवक्ता ने कहा है कि ओडिशा के रायपुर (Raipur of Odisha) में पहले जिन दो रूसी नागरिकों की मौत हुई, उस मामले में जांच की जा रही है. ओडिशा के तट पर एक रूसी नाविक (russian sailor) की मौत का भी हमें पता चला है. उसके शव को पारादीप पोर्ट पर अन्य औपचारिकताओं के लिए लाया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, इन तीनों मामलों में कोई एक कनेक्शन नजर नहीं आ रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारत एक बड़ा देश है, जहां काफी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. ओडिशा में पिछले कुछ दिनों के अंदर ही रूस के तीन नागरिकों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो चुकी है. इन नागरिकों में रूस के पूर्व सांसद और पुतिन के आलोचक माने जाने वाले करोड़पति पावेल एंटोव भी शामिल थे.

रूसी नागरिक की मौत का सबसे पहला मामला ओडिशा के रायगढ़ के एक होटल से सामने आया था. उस नागरिक की पहचान व्लादिमीर बिडोनेव के रूप में की गई थी. पुलिस के अनुसार, व्लादिमीर बेहोशी की हालत में अपने कमरे में मिले थे, जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


अभी व्लादिमीर की मौत का मामला चल ही रहा था कि उसी होटल की छत से गिरकर एक और रूसी नागरिक पावेल एंटोव की मौत हो गई. चौंकाने वाली बात थी कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक कहे जाने वाले पावेल एंटोव और व्लादिमीर एक ही साथ चार लोगों के ग्रुप में रूस से भारत घूमने के लिए पहुंचे थे.

दो दिन के अंदर दो विदेशी नागरिकों की मौत की वजह से हड़कंप सा मच गया. पुलिस ने जांच शुरू ही की थी कि यह मामला ओडिशा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. फिलहाल क्राइम ब्रांच दोनों की मौत की जांच कर रही है. इन दोनों रूसी नागरिकों की मौत की जांच के बीच बीते मंगलवार को ओडिशा के तट पर पहुंचे एक जहाज के चैंबर में रूसी नागरिक का शव मिला. इसकी पहचान 51 वर्षीय सर्गेई मिलियाकोव के रूप में की गई जो पानी के जहाज का मुख्य इंजीनियर था. यह जहाज बांग्लादेश के चटगांव से चलकर पारादीप ओडिशा के रास्ते मुंबई जा रहा था.

पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष पीएल हरनाध ने भी इस मौत को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि जहाज के मुख्य इंजीनियर सर्गेई मिलियाकोव की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई थी. सीआईडी के एक अधिकारी ने कहा कि रूसी सांसद पावेल की मौत की जांच में सीआईडी इंटरपोल की मदद ले सकती है. अधिकारियों ने बिडनोव की मौत के बाद सबसे पहले होटल आए उप निरीक्षक एसके सिंह से पूछताछ की है. इसके अलावा सीआईडी ने तीन एम्बुलेंस चालकों से पूछताछ की है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी रायगढ़ पुलिस अधीक्षक से मौतों पर रिपोर्ट मांगी है.

Share:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहनोई का निधन

Thu Jan 5 , 2023
गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad of Uttar Pradesh) के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल (Yashoda Hospital) के पीआरओ राहुल साहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के बहनोई राजेंद्र सिंह चौधरी (67) को एक जनवरी को ब्रेन स्टोक आया था। उनको रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उपचार के लिए अस्पताल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved