• img-fluid

    क्वाड की बैठक में भाग लेने के लिए जापान पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

  • July 28, 2024

    टोक्यो। भारतीय (Indian) विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) दो दिवसीय दौरे पर जापान (Japan) पहुंचे हैं। एस जयशंकर जापान में क्वाड (Quad) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे। जयशंकर के जापान पहुंचने पर जापान में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने उनका स्वागत किया। जापान में स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज दिखाई दे रहे हैं। दूतावास ने लिखा कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंच चुके हैं। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज ने किया।


    क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे जयशंकर
    विदेश मंत्री एस जयशंकर 28-30 जुलाई तक जापान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के साथ क्वाड बैठक में हिस्सा लेंगे। इस साल के अंत में भारत में क्वाड नेताओं की बैठक होनी है। ऐसे में विदेश मंत्री स्तर की बैठक में क्वाड नेताओं की बैठक की रूपरेखा तैयार की जा सकती है। क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक पहले इस साल जनवरी में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से यह बैठक टल गई थी।

    विदेश मंत्री स्तर की बैठक में क्वाड समूह द्वारा की गईं पहल और वर्किंग ग्रुप के कामों की समीक्षा की जाएगी। इससे पहले क्वाड के चारों विदेश मंत्रियों की बीते सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में मुलाकात हुई थी। वहीं बीती 12 जुलाई को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अमेरिका के एनएसए जैक सुलिवन के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई थी। बीते साल सितंबर में जब क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी, तो उसमें जारी बयान में देशों से उत्तर कोरिया से हथियार न खरीदने और न ही बेचने की अपील की गई थी।

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत रूस और पश्चिमी देशों के साथ अपने रिश्तों में संतुलन बनाकर चल रहा था, लेकिन बीते दिनों पीएम मोदी के रूस दौरे ने पश्चिमी देशों को नाराज कर दिया है। अमेरिका और यूक्रेन ने पीएम मोदी के रूस दौरे के समय पर सवाल उठाए। ऐसे में भारत के लिए अब फिर से दोनों तरफ संतुलन बनाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

    Share:

    नौ राज्यों में हुई राज्यपालों की नियुक्ति, पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागवार को झारखंड की कमान

    Sun Jul 28 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने शनिवार को कई राज्यों (many states) के लिए नए राज्यपालों की नियुक्ति (Appointment of new Governors) की घोषणा की है। इन नियुक्तियों से संबंधित जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) को झारखंड (Jharkhand) का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved