वाशिंगटन। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन (America’s NSA Jake Sullivan) से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी और बताया कि इस बीच हिंद-प्रशांत और अफगानिस्तान के मुद्दे (Issues of Indo-Pacific and Afghanistan) समेत कई विषयों पर चर्चा हुई। इसके अलावा विदेश मंत्री ने अमेरिका की ओर से की जा रही है मदद का भी आभार जताया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने कहा कि भारत-अमेरिका वैक्सीन साझेदारी(Indo-US vaccine partnership) से असल में बदलाव देखा जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन(US President Joe Biden) के सत्ता संभालने के बाद पहले तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका (America)पहुंचे जयशंकर ने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों की समीक्षा की और भविष्य में इन्हें और बेहतर बनाने पर जोर दिया।
एनएससी प्रवक्ता ऐमिली होर्ने ने बताया कि दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच मजबूत साझेदारी की समीक्षा करने के लिए एनएसए सुलिवन ने विदेश मंत्री से मुलाकात की। बता दें कि अमेरिका से अबतक कोविड राहत के तहत 500 मिलियन डॉलर की मदद आ चुकी है। इसके अलावा होर्ने जानकारी दी कि दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। होर्ने ने बताया कि दोनों प्रतिनिधियों ने लोगों के बीच रिश्तों की मजबूती और संस्कृति को साझा करने पर सहमति जताई। महामारी के खिलाफ साथ लड़ने और एक-दूसरे के लिए खड़े रहने पर सहमति जताई गई। इससे पहले एस जयशंकर ने बुधवार को पूर्व एनएसए मैकमास्टर से मुलाकात की थी। इसके पहले जयशंकर ने अमेरिका में मोदी सरकार के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए इसे सरकार के प्रयासों की गलत तस्वीर दिखाने का राजनीतिक षडयंत्र चल रहा। जयशंकर ने कहा, कोरोना संकट के कारण दुनिया भर के देशों की तरह भारत भी कठिन दौर से गुजर रहा है। इसके बावजूद हमारी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन दे रही है, जोकि अमेरिका की आबादी से ढाई गुना अधिक है। वहीं 40 करोड़ लोेगों के खाते में सीधे आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है। कोरोना को मात देने के लिए सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अगर इसके बाद भी सरकार के प्रयासों को कमतर बताया जाए तो यह हकीकत से कोसों दूर की बात है। जयशंकर ने कहा, ऐसा कोई भी दावा असल में सरकार को नीचा दिखाने का राजनीतिक षड्यंत्र है। मैकमास्टर के हिंदुत्व पर पूछे सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, हम अपने लोकतंत्र को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और भारत एक बहुलवादी समाज है।आज रक्षामंत्री से करेंगे मुलाकात
जयशंकर शुक्रवार को अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन, एनएसए जेक सुलिवन समेत बाइडन सरकार के अन्य प्रमुख लोगों से भी जयशंकर की मुलाकात होनी है।
जयशंकर इस दौरान ऑस्टिन से सामरिक साझेदारी और रक्षा सहयोग को बढ़ाने की दिशा में विस्तृत चर्चा करेंगे। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति के मुद्दे पर भी बात होगी।