• img-fluid

    भारत दौरे पर यूक्रेन के विदेश मंत्री, कहा- शांति स्थापित करने की कोशिश

  • March 29, 2024

    नई दिल्ली: यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे हैं. यह भारत की उनकी पहली यात्रा है. कुलेबा ने दिल्ली पहुंच कर कहा कि राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और पीएम मोदी के बीच बातचीत आगे बढ़ाएंगे और शांति स्थापित करने की कोशिश करेंगे. इसी बीच कुलेबा ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की. मुलाकात के बाद जयशंकर ने कहा कि हाल के समय में दोनों देशों के बीच विभिन्न सत्र की बातचीत हुई है. हमें इस बात की खुशी है हमारे कुछ द्विपक्षीय तंत्र भी सक्रिय हुए हैं.

    यूक्रेन के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं में द्विपक्षीय संबंधों को गति मिली है. आज, इस चर्चा के बाद, हम अंतर सरकारी आयोग की बैठक की भी प्रतीक्षा कर रहे हैं. आपकी यात्रा हमें आपके अपने क्षेत्र की स्थिति को समझने का अवसर देती है. हमारी टीमें हैं चर्चा के लिए एक बहुत बड़ा एजेंडा तैयार किया.


    माना जा रहा है कि दोनों देश स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी पर चर्चा कर सकते हैं. जयशंकर ने अपनी बातचीत से पहले एक्स पर पोस्ट किया, हैदराबाद हाउस में यूक्रेन के विदेश मंत्री का स्वागत है. विदेश मंत्री ने हैदराबाद हाउस में अपने यूक्रेनी समकक्ष के साथ हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी साझा की. कुलेबा की यात्रा दो साल से अधिक पुराने रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों के लिए है.

    गुरुवार को कुलेबा ने एक्स पर पोस्ट किया था, डॉ.एस.जयशंकर के निमंत्रण पर नई दिल्ली की यात्रा कर रहा हूं. यूक्रेनी-भारत सहयोग महत्वपूर्ण है और हम संबंधों को फिर से मजबूत करेंगे.

    बता दें कि 20 मार्च को पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत करने के बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बात की थी. पीएम ने दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध में शांति स्थापित करने की बात कही थी. वहीं, पुतिन से बातचीत के दौरान उन्होंने, पांचवी बार चुनाव जीतने के लिए बधाई दी थी.

    Share:

    तीन सदस्यीय समिति करेगी मुख्तार अंसारी की मौत की जांच

    Fri Mar 29 , 2024
    लखनऊ । मुख्तार अंसारी की मौत (Death of Mukhtar Ansari) की तीन सदस्यीय समिति (Three Member Committee) जांच करेगी (Will Investigate) । उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्तार अंसारी की हत्या के मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि तीन सदस्यीय समिति मौत की जांच करेगी। मुख्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved