img-fluid

एंटनी ब्लिंकन से विदेश मंत्री जयशंकर ने की मुलाकात, अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रगति पर हुई चर्चा

December 28, 2024

वाशिंगटन । विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने बाइडन प्रशासन (Biden administration) के चार वर्षों में अमेरिका-भारत (US-India) साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मुझे वॉशिंगटन डीसी में एंटनी ब्लिंकन से मिलकर खुशी हुई। पिछले चार वर्षों में अमेरिका-भारत साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की। इस बात पर सहमति हुई कि हमारा सहयोग कई क्षेत्रों में मजबूत हुआ है।’

विदेश मंत्री की बाइडन प्रशासन के अधिकारियों के साथ संभवत: यह बैठकों की आखिरी श्रृंखला है। जयशंकर ने विश्वास जताया है कि भारत-अमेरिका संबंध हमारे पारस्परिक हितों के साथ-साथ वैश्विक भलाई के लिए भी काम करेंगे।


अमेरिकी एनएसए सलिवन से भी मिले विदेश मंत्री
इससे पहले दिन में विदेश मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी और हाल के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।

भारतीय महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता की
विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका में भारतीय महावाणिज्य दूतों के सम्मेलन की भी अध्यक्षता की। इस तरह के सम्मेलन की अध्यक्षता करने वाले वह पहले विदेश मंत्री बने। उन्होंने कहा, ‘प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत-अमेरिका साझेदारी को गहरा करने के अवसरों पर चर्चा की गई। अमेरिका में भारतीय समुदाय की बेहतर सेवा पर भी विचार साझा किए।’

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका में टीम इंडिया और वाशिंगटन डीसी में हमारे महावाणिज्यदूतों का एक उपयोगी दो दिन का सम्मेलन आज खत्म हुआ। बातचीत से मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका की साझेदारी तेजी से बढ़ेगी।’

29 दिसंबर तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं जयशंकर
विदेश मंत्री 24 से 29 दिसंबर तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान उनका बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों से मिलने का कार्यक्रम है। इसके अलावा, आने वाले ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ भी परिचयात्मक बैठकें करने की संभावना है।

Share:

बांग्लादेश पुलिस को हिंदू मुक्त बनाएंगे युनूस, भर्तियों पर लगाई रोक

Sat Dec 28 , 2024
डेस्क: बांग्लादेश में हिंदू विरोधी कामकाज थमने का नाम नहीं है. प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की सरकार बांग्लादेश को हिंदू मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. अब गृह मंत्रालय और लोक सेवा आयोग ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार कांस्टेबल से लेकर पुलिस के उच्च पदों पर अब किसी भी हिंदू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved