img-fluid

PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को विदेश मंत्री ने बताया अस्वीकार्य, पूर्व राष्ट्रपति ने की निंदा

January 08, 2024

माले। मालदीव (maldives) की मंत्री मरियम शिउना (Mariam Shiuna) द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी (objectionable comment) पर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर (Foreign Minister Musa Zameer) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस तरह की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए अपने पोस्ट में कहा, ‘विदेशी नेताओं और पड़ोसी राष्ट्रों के नेताओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य है। यह मालदीव सरकार की आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाता है। हम अपने सभी साझेदारों और पड़ोसी राष्ट्रों के साथ सकारात्मक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मालदीव की उप-मंत्री के साथ-साथ कैबिनेट के कई सदस्यों ने हंगामा किया थ। बता दें कि दो जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्हंने स्नॉर्कलिंग पर हाथ आजमाने के अपने अनुभव को भी उल्लेख किया था।


पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लक्षदीप की मंत्री मरियम शिउमा ने भारत के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें भी थी। इस टिप्पणी पर मालद्वीप के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी आपत्ति जताते हुए बताया कि भारत हमेशा से मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए किए गए आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी टिप्पणियां दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।’

मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद ने भी इस तरह की टिप्पणी को निंदनीय बताया है। उन्होंने मालदीव सरकार को इस मामले के लिए फटकार लगाते हुए इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान करने की मांग की है।

Share:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनेंगे, मिला निमंत्रण

Mon Jan 8 , 2024
डेस्क। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Aayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। भव्य श्रीराम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होने जा रहा है। इस मौके पर राजनीति जगत ही नहीं, बल्कि फिल्मी जगत की भी तमाम हस्तियों को बुलावा भेजा गया है। बीते दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved