मालथौन (Malthon)। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान चलाई जा रही चेकिंग के दौरान एमपी-यूपी की बॉडर पर स्थित सागर जिले के मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेक पोस्ट पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेश में बनी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान चलाई जा रही चेकिंग में शराब के परिवहन के कागजात सही नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई. विदेशो में बनी शराब मिलने से प्रशासन पड़ताल में लगा है. इसमें आठ महंगे विदेशों में निर्मित ब्रांड की 641 पेटियां कुल 3325 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है.
कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक साढ़े तीन करोड़ रुपए की विदेशी शराब जब्त की है. यह शराब विदेश से ही बनकर आती है. सागर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वाचन को संपन्न करवाने के लिए आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्वाचन उड़नदस्ता टीम , स्थैतिक सर्विलांस टीम , पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी शराब विदेशों में बनने वाली महंगी शराब है: विदेशों में निर्मित आठ विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) का परिवहन होना पाया गया . इसमें से एक-एक बोतल की कीमत 22 हजार से लेकर 25 हजार या इससे अधिक बताई जा रही है. इसमें यूएसए, आस्ट्रेलिया, इटली, स्कॉटलैंड जैसे विदेशों में बनी शराब पकड़ी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved