इंदौर। इंदौर (Indore) के पास एक कार से राजस्व खुफिया निदेशालय ने 3.72 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी मूल की सोने की छड़ें (gold bars of foreign origin) जब्त की हैं। जब्त की गईं छड़ों का वजन 7.1 किलोग्राम बताया जा रहा है। डीआरआई के एक अधिकारी ने ये पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए, डीआरआई ने 30 अगस्त को इंदौर के पास मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो लोगों के साथ एक कार को रोका था। वाहन की जांच के दौरान अधिकारियों को वाहन के अंदर विशेष रूप से निर्मित एक डिब्बे में 7.1 किलोग्राम वजन की विदेशी मूल की सोने की आठ छड़ें मिलीं। जिसके बाद कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
डीआईआई के एक अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर डीआरआई ने सिंडिकेट के एक और सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर दोनों को सोने की छड़ें दीं थीं। उन्होंने कहा कि सोने की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया गया है और तीन लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम-1962 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved