नई दिल्ली । भारत (India)में हर साल हजारों सैलानी होली (Tourist Holi)के जश्न में रंगने आते हैं लेकिन कई महिलाओं (Many women)के लिए यह रंगों से ज्यादा डर और असहजता(fear and discomfort) का त्योहार(Festival) बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ विदेशी ट्रैवल ब्लॉगर डेनियल के साथ, जिनकी होली 2025 की यादें रंगों से नहीं बल्कि परेशान करने वाली हकीकत से सराबोर हो गईं। डेनियल बजट ट्रैवलिंग पर वीडियो बनाती हैं, भारत की मेहमाननवाजी से बेहद प्रभावित थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए, लेकिन होली के दौरान उन्हें जो झेलना पड़ा वह इस खूबसूरत त्योहार की एक कड़वी सच्चाई बयां करता है।
डेनियल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मेरे लिए (और कई औरतों के लिए) होली इस वजह से दर्द भरा अनुभव रहा क्योंकि कुछ मर्द इसे महिलाओं को छूने और परेशान करने का मौका समझते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है।”
उन्होंने बताया कि कैसे कुछ लोग इस जश्न का गलत फायदा उठाकर महिलाओं को असहज स्थिति में डाल देते हैं। उन्होंने अपनी तकलीफ जाहिर करते हुए लिखा, “मैं रोई, क्योंकि यह बहुत दुखद है कि इतना खूबसूरत त्योहार कई औरतों के लिए बुरी याद बन जाता है।” हालांकि, डेनियल ने इस अनुभव को अपने पूरे भारत प्रवास का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने लिखा, “मैं कुछ लोगों की गलत हरकतों को अपने भारत के शानदार सफर पर हावी नहीं होने दूंगी।”
साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पूरे देश को चंद लोगों की हरकतों के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैंने भारत में बहुत अच्छे लोग भी देखे हैं, इसलिए मैं सबको पूरे देश के बारे में राय बनाने से बचने की अपील करती हूं।” बता दें इस साल भारत में होली 14 मार्च को धूमधाम से मनाई गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved