img-fluid

विदेशी मुद्रा भंडार 6.1 अरब डॉलर उछलकर 604.04 अरब डॉलर पर

December 09, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर अच्छी खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) एक दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 6.1 अरब डॉलर (Jumped by 6.1 billion dollars) उछलकर 604.04 अरब डॉलर (604.04 billion dollars) पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार अरब डॉलर बढ़कर 597.94 अरब डॉलर पर रहा था।

रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों में बताया कि एक दिसंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.1 अरब डॉलर उछलकर 604.04 अरब डॉलर रहा है। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 5.08 डॉलर की बढ़कर 533.06 अरब डॉलर हो गया है।


आरबीआई के मुताबिक इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 99.1 करोड़ डॉलर उछलकर 47.33 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.2 करोड़ डॉलर की उछाल के साथ 18.25 अरब डॉलर हो गया है। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 50 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 4.85 डॉलर हो गई है।

इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा के नतीजे की घोषणा करते हुए कहा कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक दिसंबर, 2023 को 604 अरब डॉलर था। इससे हम अपनी बाहरी वित्त पोषण जरूरतों को सुगमता से पूरा कर सकते हैं। दास ने कहा कि अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने के बावजूद 2023 कैलेंडर साल में भारतीय रुपया में उतार-चढ़ाव अन्य अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रा की तुलना में कम रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले चार महीने में पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार पहुंचा है। इससे पहले 11 अगस्त, 2023 को विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर से ऊपर था। वहीं, अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार उछलकर 642 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

Share:

भोपाल में शुरू हुआ चार दिवसीय इज्तिमा, दुनियाभर से आई जमातें

Sat Dec 9 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में चार दिवसीय आलमी तब्लीगी इज्तिमा (Four-day Alami Tablighi Ijtima) शुक्रवार से शुरु हो गया है। यहां ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा (Ghasipura located in Intkhedi) में कार्यक्रम स्थल पर सुबह फजर की नमाज के साथ ही मुस्लिम समाज के इस विश्वस्तरीय धार्मिक सम्मेलन का आगाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved