img-fluid

विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, 1.56 अरब डॉलर बढ़कर इतने अरब डॉलर पर पहुंचा

  • April 18, 2025

    नई दिल्ली। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिर बढ़ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को इस बारे में ताजा आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, 11 अप्रैल को खत्म सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.567 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 677.835 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। खबर के मुताबिक, यह लगातार छठा सप्ताह है जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 63.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़कर 79.997 अरब अमरिकी डॉलर हो गया।

    बीते 4 अप्रैल को खत्म पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में कुल भंडार 10.872 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 676.268 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। इससे पहले सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के अब तक के सबसे टॉप लेवल को छू गया। आंकड़ों के मुताबिक, 11 अप्रैल को खत्म सप्ताह के लिए, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, जो भंडार का एक प्रमुख घटक है, 89.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़कर 574.98 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।


    डॉलर के संदर्भ में व्यक्त, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी यूनिट्स की सराहना या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार 60 लाख अमेरिकी डॉलर घटकर 18.356 अरब अमेरिकी डॉलर रह गए। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ भारत की आरक्षित स्थिति समीक्षाधीन सप्ताह में 4.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर बढ़कर 4.502 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई।

    भारतीय मुद्रा ने एक महीने में अपना सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक प्रदर्शन दर्ज किया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 85.37 पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र में 85.59 पर बंद हुआ था। मुद्रा में सप्ताह-दर-सप्ताह लगभग 0.8% की वृद्धि हुई, जो 17 मार्च के बाद से इसका सर्वश्रेष्ठ साप्ताहिक लाभ है।

    Share:

    कागज दिखाओ बोलकर अधिकारी नहीं लटका सकते काम, GST रजिस्‍टेशन पर सरकार का सीधा आदेश

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्ली: कभी ये डॉक्‍यूमेंट लाओ, कभी वो कागज जमा कराओ, ऐसा बोलकर अब अधिकारी जीएसटी रजिस्‍ट्रेशन का काम नहीं लटका सकते हैं. सरकार ने इसे लेकर सीधा आदेश जारी कर दिया है. इसमें साफ कहा गया है अधिकारियों को कागज मांगकर काम नहीं अटकाना चाहिए और पंजीकरण के लिए ऐसे किसी कागज को जरूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved