• img-fluid

    विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर से बढ़कर 598.89 अरब डॉलर पर

  • September 09, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Country’s foreign exchange reserves) एक सितंबर को समाप्त हफ्ते में 4.039 अरब डॉलर (Increase by 4.039 billion dollars) बढ़कर 598.897 अरब डॉलर (598.897 billion dollars) हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी।


    आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि एक सितंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.039 अरब डॉलर से बढ़कर 598.897 अरब डॉलर हो गया है। इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन करोड़ डॉलर से घटकर 594.858 अरब डॉलर रह गया था।

    आंकड़ों के मुताबिक एक सितंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 3.442 अरब डॉलर से बढ़कर 530.691 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य 58.4 करोड़ डॉलर से बढ़कर 44.939 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक के अनुसार विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर से बढ़कर 18.195 अरब डॉलर हो गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.2 करोड़ डॉलर से बढ़कर 5.073 अरब डॉलर हो गया।

    उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी कुल मुद्रा भंडार बढ़कर 645 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

    Share:

    मप्रः मुख्यमंत्री ने बारिश में भीगते हुए जौरावासियों को दी नगरपालिका की सौगात

    Sat Sep 9 , 2023
    – बहनों के जीवन को बेहतर बनाना ही मेरा मकसद : मुख्यमंत्री चौहान भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को मुरैना जिले के जौरावासियों को अभूतपूर्व सौगात देते हुए नगर पंचायत जौरा (Nagar Panchayat Jaura) को नगरपालिका बनाने की घोषणा (Announcement of formation of municipality) की। मुख्यमंत्री द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved