नई दिल्ली। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार चौथे हफ्ते इजाफा (Increase fourth consecutive week) हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) दो दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 11 अरब डॉलर ($ 11 billion increased) बढ़कर 561.16 अरब डॉलर ($ 561.16 billion) पर पहुंच गया है, जबकि 25 नवंबर को समाप्त हफ्ते में यह 2.89 अरब डॉलर उछलकर 550.14 अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 11 अरब डॉलर उछलकर 561.16 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते यह 2.89 अरब डॉलर उछलकर 550.14 अरब डॉलर रहा था, जबकि 18 नवंबर को समाप्त हफ्ते में यह 2.537 अरब डॉलर बढ़कर 547.252 अरब डॉलर रहा था। इससे पहले हफते में विदेशी मुद्रा भंडार 14.73 अरब डॉलर बढ़कर 544.72 अरब डॉलर था।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 9.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 496.98 अरब डॉलर हो गया है। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.09 अरब डॉलर उछलकर 41.03 अरब डॉलर हो गया है। अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन 2022 की शुरुआत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 630 अरब डॉलर था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved