img-fluid

विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 597.93 अरब डॉलर पर

December 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (Economy front) पर अच्छी खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) में लगातार दूसरे हफ्ते इजाफा (increase second consecutive week) हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 24 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 2.54 अरब डॉलर (Increase $ 2.54 billion) बढ़कर 597.93 अरब डॉलर ($ 597.93 billion) हो गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।


आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 24 नवंबर को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर उछलकर 597.93 अरब डॉलर रहा है। पिछले हफ्ते कुल विदेशी मुद्रा भंडार 5.07 अरब डॉलर बढ़कर 595.39 अरब डॉलर हो गया था। आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.14 अरब डॉलर बढ़कर 528.53 अरब डॉलर हो गया।

आंकड़ों के मुताबिक स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 29.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 46.34 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 8.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.22 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.85 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में उछलकर 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

Share:

इजराइल को साल भर पहले से थी हमास के हमले की जानकारीः न्यूयॉर्क टाइम्स

Sat Dec 2 , 2023
– 40 पन्नों की खुफिया रिपोर्ट को खुफिया संगठन ने गंभीरता से नहीं लिया जेरुसलम (Jerusalem)। हमास के हमले (Hamas attacks) की जानकारी इजराइल (Israel) को एक साल पहले (a year ago) से थी, लेकिन खुफिया संगठन (intelligence organization) ने इस साजिश को हल्के में लिया। यह खुलासा अमेरिका के प्रमुख समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved