मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) लगातार तीसरे सप्ताह बढ़ता हुआ 584 अरब डॉलर (Foreign exchange reserves exceeded $ 584 billion) के पार पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 23 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 1.70 अरब डॉलर बढ़कर 584.11 अरब (foreign exchange, country’s reserves increased by $ 1.70 billion to $ 584.11 billion) डॉलर पर रहा। इससे पहले 16 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 1.19 अरब डॉलर बढ़कर 582.41 अरब डॉलर हो गया था।
केंद्रीय बैंक ने बताया कि 23 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.06 अरब डॉलर चढ़कर 541.65 अरब डॉलर पर रहा। स्वर्ण भंडार भी 61.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.97 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.99 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 70 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 1.51 अरब डॉलर रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved