नई दिल्ली/मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद गत हफ्ते 2.099 अरब डॉलर घटकर ($2.099 billion down) 619.365 अरब डॉलर पर आ गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India-RBI) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। इससे पहले छह अगस्त को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 621.464 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक मुताबिक 30 जुलाई, 2021 को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 9.427 अरब डॉलर बढ़कर 620.576 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, जबकि 23 जुलाई को समाप्त हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.581 अरब डॉलर घटकर 611.149 अरब डॉलर रह गया था।
आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां यानी एफसीए में आई कमी है, जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है। इस दौरान एफसीए में भी गिरावट आई है, जो 1.358 अरब डॉलर घटकर 576.374 अरब डॉलर रह गया। गौरतलब है कि एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव शामिल होता है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved