• img-fluid

    विदेशी मुद्रा भंडार : कम हुआ देश का खजाना, विदेशी निवेशक निकाल रहे पैसा, यह है वजह

  • December 04, 2021

    नई दिल्‍ली । देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 26 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 2.713 अरब डॉलर घटकर 637.687 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.401 अरब डॉलर हो गया था.

    3 सितंबर को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था रिजर्व
    इसके अलावा तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. शुक्रवार को जारी किये गये भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों में बताया गया है कि 26 नवंबर को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशीमुद्रा आस्तियाों में गिरावट आना था जो कुल मुद्राभंडार का अहम हिस्सा होता है.


    RBI ने जारी किए आंकड़े
    रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के दौरान एफसीए 1.048 अरब डॉलर घटकर 574.664 अरब डॉलर रह गया. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में विदेशीमुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट बढ़ को भी समाहित किया जाता है.

    गोल्ड रिजर्व में भी आई गिरावट
    इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.566 अरब डॉलर घटकर 38.825 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 19.036 अरब डॉलर रह गया. अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.162 अरब डॉलर रह गया.

    Share:

    crude oil prices घटने पर सस्ता क्यों नहीं होता Petrol-Diesel, जानिए वित्त मंत्री ने क्या दिया जवाब

    Sat Dec 4 , 2021
    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमतें (crude oil prices) कम होने पर भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Prices) आखिर तुरंत कम क्यों नहीं होतीं, जनता को तत्काल राहत क्यों नहीं मिलती? शुक्रवार को एक टीवी न्यूज चैनल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके बारे में सफाई दी। जब तेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved