• img-fluid

    विदेशी मुद्रा भंडार 568.494 अरब डॉलर के नए रिकार्ड उच्‍च स्तर पर

  • November 14, 2020

    – विदेशी मुद्रा भंडार में 7.78 अरब डॉलर की बढ़ोतरी

    नई दिल्‍ली। कोरोना काल में भी देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विदेशी मुद्रा का भंडार 6 नवम्‍बर को समाप्त हफ्ते में 7.779 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 568.494 अरब डालर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों से ये जानकारी मिली है।

    गौरतलब है कि इससे पिछले 30 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 18.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 560.715 अरब डॉलर रहा था। समीक्षावधि में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने की अहम वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) का बढ़ना है। ये परिसंपत्तियां कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती है।

    आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में एफसीए 6.403 अरब डॉलर बढ़कर 524.742 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, देश का स्वर्ण भंडार 1.328 अरब डॉलर बढ़कर 37.587 अरब डॉलर का हो गया है। इसके अलावा समीक्षावधि में देश का आईएमएफ के पास जमा मुद्रा भंडार चार करोड़ डॉलर बढ़कर 4.676 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    US Election:जो बाइडन का एरिजोना, जॉर्जिया में जीतने के साथ ही राष्‍ट्रपति पद के बीच के सभी संकट समाप्‍त

    Sat Nov 14 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिकी चुनाव (US Election) के अब पूरे नतीजे सामने आ गए हैं। निर्वाचित जो बाइडन ( Joe Biden ) ने शुक्रवार को एरिजोना पर जीत हासिल कर ली। एरिजोना में अमेरिका के प्रमुख मीडिया आउटलेट्स हैं, ऐसे में यहां जीत हासिल करने के कई मायने हैं। जीत के साथ एरिजोना के 11 इलेक्टोरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved