कोलंबो । आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे श्रीलंका ( Sri Lanka) के केंद्रीय बैंक (Sri Lanka Central Bank) ने किसी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा (Forex) रखने की सीमा को 15,000 डॉलर से घटाकर 10,000 अमेरिकी डॉलर (US Dollar) करने का फैसला किया है. देश में विदेशी मुद्रा संकट (Forex Crisis) की वजह से आज श्रीलंका के पास ईंधन भुगतान के लिए पैसा नहीं है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है.
श्रीलंका ‘फर्स्ट न्यूज’ वेबसाइट की खबर के अनुसार, केंद्रीय बैंक के गवर्नर नंदलाल वीरासिंघे ने कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय अधिनियम के तहत किसी के लिए भी विदेशी मुद्रा रखने की सीमा होती है. अभी तक यह सीमा 15,000 डॉलर थी. गवर्नर ने कहा कि 10,000 डॉलर की सीमा के साथ संबंधित व्यक्ति को यह भी बताना होगा कि उसे यह राशि कहां से मिली है. उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा रखने वालों को दो सप्ताह की छूट दी जाएगी. इससे अधिक विदेशी मुद्रा को उन्हें बैंकिंग प्रणाली में अपने विदेशी मुद्रा खाते में जमा करना होगा या इसे ‘सरेंडर’ करना होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved