img-fluid

Ford भारत में इस दिन लॉन्‍च करेगी Ford Figo AT कार, मिलेंगे ये आकर्षक फीचर्स

July 21, 2021

नई दिल्ली। अमेरिकन(American) कार निर्माता कंपनी Ford आगामी 22 जुलाई को अपनी दमदार हैचबैक Figo AT को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ट्विटर पर इस कार की झलक भी दिखा दी है, जिससे ये समझ में आ रहा है कि ये कार पहले से स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करने जा रही है। साथ ही साथ इसमें ग्राहकों को कई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। मौजूदा समय में भारत (India) के अंदर सिर्फ फोर्ड के मैनुअल मॉडल की बिक्री की जा रही है, लेकिन इस कार को पसंद करने वाले ग्राहक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (automatic transmission) के साथ भी Figo की ड्राइविंग का लुत्फ़ ले सकेंगे।

हालांकि, कंपनी ने नई फोर्ड को टीज जरूर किया है, लेकिन इसपर कवर लगा हुए है और सिर्फ इसके फ्रंट फेस की ही थोड़ी झलक दिखाई दे रही है। फिरभी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार में ग्राहकों को डिजाइन अपडेट्स और इंटीरियर अपडेट्स देखने को मिलेंगे और ये कार एक फ्रेश लुक ऑफर करेगी। नई फोर्ड को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।



जानकारी के अनुसार, नई Ford Figo AT को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। मौजूदा समय 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 96 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 119 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

Ford Figo को भारत में काफी पसंद किया गया जाता रहा है और ये एक बजट हैचबैक कार है। इस कार में छोटे परिवार के हिसाब से अच्छा खासा स्पेस दिया जाता है। साथ ही साथ इसमें अच्छा बूट स्पेस भी दिया जाता है। इस कार को भारतीय ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। पुरानी कार की तुलना में नई कार में ज्यादा बदलाव नहीं मिलेंगे, लेकिन फिर भी कार को फ्रेश लुक ऑफर किया जाएगा।

Share:

MP के चार डेमों से निकाली जाएगी गाद, जल्‍द जारी होगा टेंडर 

Wed Jul 21 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक (Council of Ministers meeting in Mantralaya) हुई। बैठक में राज्य के जलाशयों की जल भण्डारण क्षमता की पुनर्स्थापना के लिए नीतिगत निर्णय लेते हुए निविदा प्रक्रिया, आधार मूल्य, निविदा अर्हता के मापदण्डों एवं अन्य शर्तों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved