img-fluid

आपने पीएम को मजबूर कर दिया…,संविधान माथे लगाने पर राहुल गांधी का मोदी पर तंज

June 12, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । रायबरेली (Rae Bareilly)और अमेठी(Amethi) में मिली शानदार जीत के बाद वहां की जनता और कार्यकर्ताओं का आभार (thanks to the workers)जताने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) पर हमला(assault) करते हुए संविधान को माथे(the constitution on my head) से लगाने पर तंज कसा। राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री ने किस तरह से संविधान को माथे लगाया है। यह उनसे आपने करवाया है। देश के प्रधानमंत्री को आपने मैसेज भेजा है कि आपने (पीएम मोदी) अगर संविधान को छूआ तो देखना हम आपके साथ क्या करते हैं।

प्रियंका गांधी के साथ रायबरेली पहुंचे राहुल गाधी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि मैं नहीं हूं। भगवान मुझे आर्डर देते हैं। वह कहते थे कि मैं काम नहीं करता हूं, भगवान मुझे आर्डर देते हैं। राहुल ने कहा कि पता नहीं उनके कैसे भगवान हैं। 24 घंटे अडानी-अंबानी का काम करवाते हैं। राहुल ने कहा कि आपने देखा होगा कि किस तरह से संविधान को माथे लगाया है। यह उनसे आपने करवाया है। देश के प्रधानमंत्री को आपने मैसेज भेजा है कि आपने अगर संविधान को छूआ तो देखना हम आपके साथ क्या करते हैं।


राहुल गांधी उस दिन की चर्चा कर रहे थे जब पीएम मोदी जीत के बाद पहली बार एनडीए की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले वहां रखे संविधान को उठाकर अपने माथे से लगाया था। राहुल गांधी ने कहा कि यह भी मत सोचिए कि काम खत्म हो गया है। अभी काम शुरू हुआ है। हिन्दुस्तान ने मैसेज भेजा है कि हमें नरेंद्र मोदी जी का काम अच्छा नहीं लगता है। हम हिंसा और नफरत नहीं चाहते हैं। हमें मुहब्बत की दुकान चाहिए। लोगों ने संदेश दिया है कि हमें नया विजन चाहिए।

राहुल ने कहा कि अगर नया विजन देना है तो उत्तर प्रदेश से ही देना होगा। यूपी ने मैसेज दिया है कि इंडिया गठबंधन, सपा कांग्रेस को हम चाहते हैं। देश में भी हम इंडिया को चाहते हैं और यूपी में भी चाहते हैं। कहा कि हमें सबसे पहला काम यही करना है कि जहां भी यह नफरत फैलाते हैं वहा हमें मुहब्बत की दुकान खोलनी है।

Share:

Report: जलवायु परिवर्तन से छह माह में गई 2500 लोगों की जान, 3.43 लाख करोड़ की हुई क्षति

Wed Jun 12 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। इस साल जलवायु परिवर्तन (Climate change) की घटनाओं से बिगड़ने वाले मौसम (Bad weather) के चलते अब तक 2,500 लोगों की जान जा चुकी है और 41 बिलियन डॉलर (41 billion dollars) (लगभग 3.43 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हो चुका है। भारत (India) में जारी प्रचंड गर्मी (Extreme heat) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved