इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) की एक संसदीय समिति ने पंजाब प्रांत के फैसलाबाद शहर में एक नाबालिग ईसाई लड़की (Christian girl) के अपहरण, जबरन धर्मांतरण और शादी के मामले में नए सिरे से जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, पुलिस पर मामले की सही से जांच न करने के आरोप हैं।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पसंख्यक समुदाय की 13 वर्षीय लड़की का मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने अपहरण किया और पांच माह बाद उसे छोड़ा। इससे बाद इन्हीं में से एक शख्स ने लड़की से शादी कर ली। परिवार ने इस मामले में पुलिस पर सही से जांच नहीं करने के आरोप लगाए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved